RPSC AEN 2018 परीक्षा का रिजल्ट अब तक नहीं आया है. उम्मीदवारों का कहना है कि भर्ती को आए 890 दिन हो गए और मेन परीक्षा को हुए 280 दिन, लेकिन अभी तक मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. इस भर्ती में किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है और न ही मामला कोर्ट में है, फिर भी आयोग अब तक परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं कर सका है. असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर मुख्य परीक्षा 3-5 दिसंबर तक आयोजित की गई थी. छात्र सीएम अशोक गहलोत से रिजल्ट जारी करने की गुहार लगा रहे हैं. आज Engineer's Day के मौके पर इंजीनियरिंग के छात्र ट्विटर पर कैंपेन चला रहे हैं. छात्र हैशटैग #speak_up_for_engineers के साथ ट्वीट कर रहे हैं.
उम्मीदवारों ने करियर 16 प्लस को बताया, ''AEN भर्ती के लिए विज्ञापन 2018 में आया था, 16 दिसंबर 2018 को प्री का पेपर हुआ. फिर 3 से 5 दिसंबर के बीच मुख्य परीक्षा का. विज्ञापन निकले हुए अब 2 साल हो गए हैं और अभी मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के बाद इंटरव्यू भी होना है, जिसमें 5-6 महीने का समय लग सकता है. आयोग को एक भर्ती को कराने में इतना समय लग रहा है, मुख्य परीक्षा का रिजल्ट नहीं आने के कारण हम उम्मीदवार मानसिक तनाव छेल रहे हैं. हम आधारहीन हो चुके हैं कि अब किस परीक्षा की तैयारी करें.''
राकेश नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''3 साल हो गए सरकार की ओर से RPSC AEN रिजल्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं है. इस वैकेंसी को 3 साल हो गए हैं. हम छात्र मजबूर हैं, रिजल्ट दो आरपीएससी वालों.''
Till now no information from govt regarding rpsc aen result..3 years to get over for this vacancy..we students are helpless..result do rpsc walon..#speak_up_for_engineers #rpsc_aen_mains_result #BpscAe17ResultDo
— Rakesh Singh (@RakeshS4525) September 11, 2020
निशा नाम की एक छात्र ट्वीट कर लिखती हैं, ''जब चुनावों की बात आती है, तो ये सभी तथाकथित मंत्री समर्थन मांगने के लिए बेरोजगार युवाओं से कई वादे करते हैं. लेकिन उन्हें पूरा करने के समय वे भूत की तरह क्यों गायब हो जाते हैं?''
When it comes to elections, all these so called ministers keep seeking support from unemployed youths making several promises. But why do they disappear like ghost at the time of fulfilling them?😡😡#speak_up_for_engineers @PMOIndia @ashokgehlot51 @zeerajasthan_ @RPSC1
— NISHA (@nishapurbia07) September 15, 2020
एक छात्र शिवाशीष कहते हैं, ''अब क्या इंतज़ार करते करते अपना सारा जीवन निकाल दे AEN 2018 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करो अभी साक्षात्कार भी बाक़ी है और 2.5 साल से हम wait कर रहे है.''
अब क्या इंतज़ार करते करते अपना सारा जीवन निकाल दे AEN 2018 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करो अभी साक्षात्कार भी बाक़ी है और 2.5 साल से हम wait कर रहे है @RPSC1
— Shivashish (@Shivash06113001) September 15, 2020
जन नायक 🙏🏻@ashokgehlot51 @Architguptajii @sarviind @zeerajasthan_ @firstindiaraj#SpeakUpForEngineers
Leave Your Comment