राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) अब तक AEN 2018 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं कर सका है. आरपीएससी AEN परीक्षा के उम्मीदवार कई महीनों से रिजल्ट (RPSC AEN 2018 Result) को लेकर ट्विटर पर कैंपेन चला रहे हैं. आज एक बार फिर उम्मीदवारों ने सोते हुए आयोग को जगाने के लिए ट्विटर पर कैंपेन चलाया. उम्मीदवारों का कहना है कि परीक्षा के 9 महीने बाद भी आयोग रिजल्ट नहीं जारी कर पाया है. मेन परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी होना है उसमें भी टाइम लगेगा. बता दें कि इस भर्ती में किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है और न ही मामला कोर्ट में है, फिर भी आयोग अब तक परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं कर सका है. असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर मुख्य परीक्षा 3-5 दिसंबर तक आयोजित की गई थी.
वर्षा नाम की एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखती हैं, ''RPSC का काम केवल एग्जाम शेड्यूल निकालना और उन्हें पोस्टपोन करना है, कृपया जल्द से जल्द रिजल्ट भी निकालें.''
#GEHLOTJI_DECLARE_RPSC_AEN_RESULT only work of @RPSC1 is to release the schedule and then postponement of exams and this cycle goes on. Release the result too please . @ashokgehlot51 @DainikBhaskar @TheLallantop
— Versha sinha (@Vershasinha5) September 24, 2020
आरके जोरवाल नाम के एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखते हैं, ''आपके पास हमारा परिणाम देरी से देने की कोई वजह नहीं है. लगभग 17000 विद्यार्थी पिछले 9 महीने से परिणाम की राह देख रहे है. वो परेशान है, लेकिन उनको आप पर पूरा विश्वास है कि आप बहुत जल्द उन्हें खुशखबरी देंगे.''
#GEHLOTJI_DECLARE_RPSC_AEN_RESULT आपके पास हमारा परिणाम देरी से देने की कोई वजह नहीं है।
— बेरोजगार R.k.jorwal (@jorwalrk) September 24, 2020
लगभग 17000 विद्यार्थी पिछले 9 महीने से परिणाम की राह देख रहे है।
वो परेशान है,लेकिन उनको आप पर पूरा विश्वास है की आप बहुत जल्द उन्हें खुशखबरी देंगे।@ashokgehlot51 @HansrajMeena
आयुशी नाम की एक उम्मीदवार अशोक गहलोत को टैग कर लिखती हैं, '' सर RPSC AEN परिणाम के बारे में कुछ करें, इसमें पहले से ही बहुत देर हो चुकी है, उम्मीदवारों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है.''
Sir @ashokgehlot51 do something about RPSC AEn result...it's already too late...aspirants are eagerly waiting for result@RajCMO @RPSC1 #GEHLOTJI_DECLARE_RPSC_AEN_RESULT
— Ayushi Jain (@AyushiJ73241608) September 23, 2020
आपको बता दें कि AEN भर्ती के लिए विज्ञापन 2018 में आया था, 16 दिसंबर 2018 को प्री का पेपर हुआ. फिर 3 से 5 दिसंबर के बीच मुख्य परीक्षा का. विज्ञापन निकले हुए अब 2 साल हो गए हैं और अभी मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के बाद इंटरव्यू भी होना है, जिसमें 5-6 महीने का समय लग सकता है.
Leave Your Comment