×

अब तक नहीं आया RPSC AEN 2018 का रिजल्ट, छात्रों ने CM गहलोत से की जल्द रिजल्ट जारी करने की अपील

Archit Gupta

नई दिल्ली 24 Sep, 2020 10:06 am

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) अब तक AEN 2018 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं कर सका है. आरपीएससी AEN परीक्षा के उम्मीदवार कई महीनों से रिजल्ट (RPSC AEN 2018 Result) को लेकर ट्विटर पर कैंपेन चला रहे हैं. आज एक बार फिर उम्मीदवारों ने सोते हुए आयोग को जगाने के लिए ट्विटर पर कैंपेन चलाया. उम्मीदवारों का कहना है कि परीक्षा के 9 महीने बाद भी आयोग रिजल्ट नहीं जारी कर पाया है. मेन परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी होना है उसमें भी टाइम लगेगा. बता दें कि इस भर्ती में किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है और न ही मामला कोर्ट में है, फिर भी आयोग अब तक परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं कर सका है. असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर मुख्य परीक्षा 3-5 दिसंबर तक आयोजित की गई थी. 

वर्षा नाम की एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखती हैं, ''RPSC का काम केवल एग्जाम शेड्यूल निकालना और उन्हें पोस्टपोन करना है, कृपया जल्द से जल्द रिजल्ट भी निकालें.''

आरके जोरवाल नाम के एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखते हैं, ''आपके पास हमारा परिणाम देरी से देने की कोई वजह नहीं है. लगभग 17000 विद्यार्थी पिछले 9 महीने से परिणाम की राह देख रहे है. वो परेशान है, लेकिन उनको आप पर पूरा विश्वास है कि आप बहुत जल्द उन्हें खुशखबरी देंगे.''

आयुशी नाम की एक उम्मीदवार अशोक गहलोत को टैग कर लिखती हैं, '' सर RPSC AEN परिणाम के बारे में कुछ करें, इसमें पहले से ही बहुत देर हो चुकी है, उम्मीदवारों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है.''

यह भी पढ़ें: परीक्षा पास करने के बाद भी नहीं मिली रेलवे की नौकरी, उम्मीदवारों ने RRC जयपुर के बाहर दिया धरना

आपको बता दें कि AEN भर्ती के लिए विज्ञापन 2018 में आया था, 16 दिसंबर 2018 को प्री का पेपर हुआ. फिर 3 से 5 दिसंबर के बीच मुख्य परीक्षा का. विज्ञापन निकले हुए अब 2 साल हो गए हैं और अभी मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के बाद इंटरव्यू भी होना है, जिसमें 5-6 महीने का समय लग सकता है. 

Leave Your Comment