कनिष्ठ लेखाकार भर्ती परीक्षा (Junior Accountant Recruitment Examination) 2013 के वेटिंग के उम्मीदवार आज भी नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं. कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व लेखाकार भर्ती 2013 की वेटिंग लिस्ट जारी होने के बाद आज तक उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं मिली है. आयोग में पद खाली हैं इसके बावजूद 1751 पदों पर वेटिंग वालों को नियुक्ति नहीं दी गई है. नियुक्ति की मांग कर रहे उम्मीदवार कई नेताओं से सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखवा चुके हैं, मगर इसके बाद भी शासन की ओर से कोई ऐक्शन नहीं लिया गया. उम्मीदवार कई बार ट्विटर पर भी आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन सरकार और आयोग के कान में जूं तक नहीं रेंगी..
क्या है मामला...
साल 2013 में राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व लेखाकार के पदों पर वैकेंसी निकालता है. भर्ती 3700 पदों पर की जानी थी. इस भर्ती में आयु सीमा की गणना में वर्ष के बदलाव के चलते कम उम्र वाले भर्ती में शामिल हो गए तो जिनका लास्ट अटेम्ट था वे बाहर हो गए. भर्ती में कमियां रहने की वजह से इस परीक्षा का रिजल्ट 5 बार जारी किया गया, इसके कारण भी कई उम्मीदवार भर्ती से बाहर हो गए. जिसके कारण पद खाली रह गए और आयोग ने 1751 पदों पर वेटिंग लिस्ट जारी की. आयोग ने वेटिंग लिस्ट तो जारी कर दी लेकिन वेटिंग में आने वाले को अब तक नियुक्ति नहीं दी. इतना ही नहीं इस भर्ती में 4 फीसदी MBC नए छाया पद सृजित करने का वादा किया गया था जो अभी भी अधूरा है. बता दें हाल ही में सरकार ने LDC 2018 भर्ती में बैकलॉग पद भरे हैं.
नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थी प्रदीप सिंह, मीरा मीणा ने बताया कि कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 2013 मे 2 बार फॉर्म रिओपन किये गये लेकिन पदों में बढ़ोतरी नहीं की गई. आयोग के अधिकारियों कि लापरवाही के कारण आयु गणना में भारी लापरवाही कि गई जिसके कारण 250 चयनित अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया, उक्त भर्ति का 5 बार रिजल्ट जारी करने से 350 अभ्यर्थी अंदर -बाहर हुए. अभ्यर्थी राजेन्द्र रैगर,नेहरू ने बताया कि उक्त भर्ति में SC, ST के बैकलोग पद भी नहीं भरे गये हैं
प्रिया, मीरा, गौरव ने बताया कि कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 2013 मे 1751 अभ्यर्थियों कि वेटिंग लिस्ट 5 मार्च 2019 को जारी की गई थी, लेकिन सरकार अभी तक लिस्ट का क्रियान्यनवयन नहीं कर रही है. सरकार से अभ्यर्थियो की मांग है अतिरिक्त पदों को सजृत कर कुल 1751 अभ्यर्थियो को राहत दे. एक अन्य अभ्यर्थी कृष्णा ने बताया कि सरकार के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ लेखाकार के 2000 से अधिक पद रिक्त हैं. कोविड-19 मे सरकारी काम -काज भी प्रभावित है ऐसे में योग्य वंचित कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 20183 के 1751 अभ्यर्थियों के लिए सरकार को गंभीर प्रयास करना चाहिए, सरकार का उक्त भर्ती में बेरोजगारों के खिलाफ होने से बेरोजगार अभ्यर्थियों में आक्रोश है.
Leave Your Comment