RRB Ministerial and Isolated Categories Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मिनिस्ट्रियल एंड आईसोलेटेड कैटेगरीज (MI) के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड सभी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट (RRB Website) पर जाकर परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा.
RRB MI Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB Ministerial and Isolated Categories Admit Card Direct Link
मिनिस्ट्रियल एंड आईसोलेटेड कैटेगरीज (MI) के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर 2020 से 18 दिसंबर 2020 के बीच आयोजित की जाएगी. बोर्ड की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक विभिन्न पदों के लिए परीक्षा 90-90 मिनट की दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से. सुबह की शिफ्ट का रिपोर्टिंग टाइम 9 बजे और दोपहर की शिफ्ट का रिपोर्टिंग 1:30 बजे होगा.
परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी का नाम, शिफ्ट के बारे में जानकारी और मॉक टेस्ट लिंक आदि 05 दिसंबर को ही एक्टिवेट कर दिया गया था. कैंडिडेट्स 18 दिसंबर 2020 तक इसे वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IBPS RRB और PO परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ये है डायरेक्ट लिंक
आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी-मार्च माह में आरआरबी ने मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड पदों पर कुल 1665 वैकेंसी निकाली थी. इस भर्ती के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर हिन्दी, इंग्लिश, ट्रांसलेटर, कुक, वेलफेयर इंस्पेक्टर, टीचर, लॉ असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी.
VIDEO: RRB Admit Card for Isolated and Ministerial Categories exam released, Here how to download
Leave Your Comment