×

RRB ALP उम्मीदवारों ने ट्विटर पर छेड़ा आंदोलन, #Increase_ALPTraining_Capacity किया ट्रेंड

Archit Gupta

नई दिल्ली 30 Oct, 2020 01:28 pm

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकाली गई ALP, टेक्नीशियन की भर्ती के हजारों उम्मीदवारों को आज भी नियुक्ति नहीं मिली है. नियुक्ति की मांग कर रहे अधिकतर उम्मीदवारों की अब तक ट्रेनिंग भी नहीं शुरू हुई है. शुक्रवार सुबह से #Increase_ALPTraining_Capacity और #NewAlpJoining_NR ट्रेंड करने लगा. इन हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं. उम्मीदवारों की मांग है कि ALP की ट्रेनिंग क्षमता बढ़ाई जाए और नए ALP की ज्वाइनिंग कराई जाए.

बेरोजगार ALP ट्वीट कर लिखते हैं, ''हम परीक्षा के सभी चरणों को पास करने के बाद भी बेरोजगार हैं. सर, एएलपी उम्मीदवारों की नियुक्ति और ट्रेनिंग शुरू करें.''

रिंकू नाम के एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखते हैं, ''सर जब देश के प्रधानमंत्री जी वोट के लिए धड़ा-धड़ रैली पे रैली किए जा रहे हैं जिनमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद होते हैं और सब जगह बाजारों में लाखों की संख्या में लोग जाते हैं तो सब बंदिशे ALP की ज्वाइनिंग और ट्रेनिंग पर ही क्यों?''

एक उम्मीदवार विशाल जा कहते हैं, ''मार्केट ओपन, सीनेमा हॉल ओपन, स्कूल ओपन, स्विमिंग पूल ओपन, हॉस्टल ओपन, रेलवे ट्रेनिंग सेंटर- कोरोना है, हम जिंदगी का रिस्क नहीं ले सकते.''

चंदनी नाम की एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखती हैं, ''हर क्षेत्र ने पूरी क्षमता या 50% क्षमता के साथ एएलपी का प्रशिक्षण फिर से शुरू किया लेकिन नॉर्थन रेलवे ने बहुत कम क्षमता के साथ प्रशिक्षण शुरू किया. इस तरह से सभी बचे हुए छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने में 1-2 साल लगेंगे.

यह भी पढ़ें: रेलवे ALP उम्मीदवारों को नहीं मिली ज्वाइनिंग, छात्रों ने बरोड़ा हाउस के बाहर किया प्रदर्शन

आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 2018 में ALP, टेक्नीशियन के 64 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इन पदों पर भर्ती के लिए 3 स्टेज की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस भर्ती के अधिकतर उम्मीदवारों को नियुक्ति मिल चुकी हैं, लेकिन कई जोन को मिलाकर हजारों उम्मीदवार आज भी नियुक्ति से वंचित है. ALP के ये उम्मीदवार समय समय पर कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. ये उम्मीदवार रोज रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड को ट्वीट कर नियु्क्ति देने की मांग कर रहे हैं.

VIDEO: चयनित होकर भी बेरोजगार भटक रहे हैं रेलवे ALP उम्मीदवार, बरोड़ा हाउस के बाहर दिया धरना...

Leave Your Comment