रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकाली गई ALP, टेक्नीशियन की भर्ती के हजारों उम्मीदवारों को आज भी नियुक्ति नहीं मिली है. नियुक्ति की मांग कर रहे अधिकतर उम्मीदवारों की अब तक ट्रेनिंग भी नहीं शुरू हुई है. शुक्रवार सुबह से #Increase_ALPTraining_Capacity और #NewAlpJoining_NR ट्रेंड करने लगा. इन हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं. उम्मीदवारों की मांग है कि ALP की ट्रेनिंग क्षमता बढ़ाई जाए और नए ALP की ज्वाइनिंग कराई जाए.
बेरोजगार ALP ट्वीट कर लिखते हैं, ''हम परीक्षा के सभी चरणों को पास करने के बाद भी बेरोजगार हैं. सर, एएलपी उम्मीदवारों की नियुक्ति और ट्रेनिंग शुरू करें.''
#Increase_ALPTraining_Capacity#NewAlpJoining_NR
— बेरोजगार ALP (@sumitdev91) October 30, 2020
Respected sir @GM_NRly we ALPs of NR suffering from a very poor financial conditions. please join us as soon as possible.@v_k_yadava @PiyushGoyal@LilyPandeya@drm_moradabad@drmlko25@HansrajMeena pic.twitter.com/kl4UxXUi7O
रिंकू नाम के एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखते हैं, ''सर जब देश के प्रधानमंत्री जी वोट के लिए धड़ा-धड़ रैली पे रैली किए जा रहे हैं जिनमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद होते हैं और सब जगह बाजारों में लाखों की संख्या में लोग जाते हैं तो सब बंदिशे ALP की ज्वाइनिंग और ट्रेनिंग पर ही क्यों?''
@ArvindKejriwal @myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP
— Rinku Rodhiya (N.N) (@rinkurodhiya25) October 30, 2020
सॅर जब देश के प्रधान मंत्री@narendramodi जी वोट के लिए धडा-धड रैली पे रैली किए जा रहे हैं जिनमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद होते है और सब जगह बाजारों में लाखों की संख्या में लोग जाते है तो सब बंदिशे ALP की जाॅइनिंग1/2 pic.twitter.com/suyNVUACc0
एक उम्मीदवार विशाल जा कहते हैं, ''मार्केट ओपन, सीनेमा हॉल ओपन, स्कूल ओपन, स्विमिंग पूल ओपन, हॉस्टल ओपन, रेलवे ट्रेनिंग सेंटर- कोरोना है, हम जिंदगी का रिस्क नहीं ले सकते.''
Market-open
— Vishal Jha (@vishaljha15s) October 30, 2020
Cinema Halls -open
Schools -open
Swimming pools -open
Hotels-open
Railway Training centres- corona is there ,we can't risk life @Piyushgoyal @pmoindia @PIBhomeaffairs @doptGOI#Increase_ALPTraining_Capacity #NewAlpJoining_NR pic.twitter.com/wqUH2I2KQb
चंदनी नाम की एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखती हैं, ''हर क्षेत्र ने पूरी क्षमता या 50% क्षमता के साथ एएलपी का प्रशिक्षण फिर से शुरू किया लेकिन नॉर्थन रेलवे ने बहुत कम क्षमता के साथ प्रशिक्षण शुरू किया. इस तरह से सभी बचे हुए छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने में 1-2 साल लगेंगे.
Every zone resumed training of ALP with full capacity or 50% capacity but @RailwayNorthern
— chandni dagar (@DagarChandni) October 30, 2020
started training with very low capacity .In this way it'll take 1-2 year to impart training to all leftover students@GM_NRly
@Piyushgoyal
@Railminindia
#Increase_ALPTraining_Capacity
यह भी पढ़ें: रेलवे ALP उम्मीदवारों को नहीं मिली ज्वाइनिंग, छात्रों ने बरोड़ा हाउस के बाहर किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 2018 में ALP, टेक्नीशियन के 64 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इन पदों पर भर्ती के लिए 3 स्टेज की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस भर्ती के अधिकतर उम्मीदवारों को नियुक्ति मिल चुकी हैं, लेकिन कई जोन को मिलाकर हजारों उम्मीदवार आज भी नियुक्ति से वंचित है. ALP के ये उम्मीदवार समय समय पर कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. ये उम्मीदवार रोज रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड को ट्वीट कर नियु्क्ति देने की मांग कर रहे हैं.
VIDEO: चयनित होकर भी बेरोजगार भटक रहे हैं रेलवे ALP उम्मीदवार, बरोड़ा हाउस के बाहर दिया धरना...
Leave Your Comment