रेलवे भर्ती बोर्ड अब तक हजारों ALP उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग नहीं दे पाया है. नॉर्दर्न रेलवे (NR) जोन के 1239 ALPs जो कि दिल्ली, अंबाला, फिरोजपुर, लखनऊ, और मुरादाबाद मंड़ल से चयनित है, ज्वाइनिंग को लेकर परेशान हैं. इन उम्मीदवारों की अब तक ट्रेनिंग भी शुरू नहीं हुई है. ज्वाइनिंग की मांग कर रहे उम्मीदवारों ने आज दिल्ली के बरोड़ा हाउस के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों ने विरोध के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया. सभी छात्र मास्क लगाए हुए दिखाई दिए.
बता दें कि इससे पहले लखनऊ डिवीजन के उम्मीदवार DRM लखनऊ दफ्तर के बाहर धरना दे चुके हैं..
क्या है पूरा मामला
उम्मीदवारों ने करियर 16प्लस से बातचीत में कहा, ''हम सभी ने ALP का फॉर्म भरा था जिसका CBT 1 साल 2018 अगस्त में , CBT 2 2019 जनवरी में और मेडिकल 2019 अगस्त में हुआ था. हमारा रिजल्ट आने के बाद पैनल लिस्ट पिछले साल दिसंबर में आ गई थी. अभी तक हम सभी को ज्वाइनिंग का सिर्फ आश्वाशन दिया जाता रहा है. अभी तक इन्होंने हमारी ज्वाइनिंग का कोई प्लान नहीं बनाया है और ना ही हमारा ट्रैनिंग शेड्यूल जारी किया है. जब भी इनसे जानकारी लेने के लिए कैंडिडेट्स इन्हें फोन करते हैं या इनके दफ्तर में जाते हैं, तो यह कहकर वापिस भेज देते है कि हमारे पास कोई जानकारी नहीं है. हम एक साल से ज्यादा समय यह सोचकर निकाल चुके है कि अगले महीने हमारी ज्वाइनिंग हो जाएगी क्योंकि कुछ अफसर फोन पर यह जानकारी दे देते है कि एक दो महीने में तुम लोगों को बुलाया जाएगा. महीनों से साल हो गए पर अभी तक ज्वाइनिंग तो दूर उसके संबंध में कोई सूचना भी नहीं दी गई है.''
यह भी पढ़ें: रेलवे के 3 जोन जिन्होंने गलती से ज्यादा वैकेंसी निकाली और चयनित युवाओं को बेरोजगार कर दिया...
क्या है छात्रों की मांगे?
1. नई गाइडलाइन के अनुसार ट्रेनिंग स्कूलों की क्षमता बढ़ाई जाए.
2. D एवं E बैच के साथ नए ALP की ट्रेनिंग शुरू की जाए.
3. NCR की तरह OLD ALP की ट्रेनिंग ऑनलाइन कराई जाए और नए ALP की ऑफलाइन कराई जाए.
4. सभी 1239 ALP का शेड्यूल एक साथ जारी किया जाए.
VIDEO: रेलवे ने गलती से निकाली ज्यादा वैकेंसी, अब चयनित होकर भी बेरोजगार भटक रहे छात्र..
Leave Your Comment