RRB ALP Recruitment: देश के विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने साल 2018 में ALP यानी असिस्टेंट लोकोपायलट और टेक्नीशियन के कुल 64,371 पदों पर भर्ती निकाली थी. इस भर्ती की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी चयनित उम्मीदवार नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं. नॉर्दर्न रेलवे (NR) जोन के 1239 ALPs जो कि दिल्ली, अंबाला, फिरोजपुर, लखनऊ, और मुरादाबाद मंड़ल से चयनित है, ज्वाइनिंग को लेकर परेशान हैं. जब नियुक्ति को लेकर कोई सूचना नहीं मिली तब लखनऊ डिवीजन के उम्मीदवार सोमवार को DRM लखनऊ दफ्तर के बाहर धरना देने पहुंच गए.
RRB ALP के उम्मीदवारों ने नियुक्ति की मांग को लेकर DRM लखनऊ के बाहर प्रदर्शन किया. #RRBALP @PiyushGoyal @RailMinIndia pic.twitter.com/ecFIQiHJUc
— Archit Gupta (@Architguptajii) October 13, 2020
उम्मीदवारों ने करियर 16प्लस से बातचीत में कहा, ''हम लखनऊ डिवीजन के ALP कैंडिडेट्स हैं, हम सभी ने ALP का फॉर्म भरा था जिसका CBT 1 साल 2018 अगस्त में , CBT 2 2019 जनवरी में और मेडिकल 2019 अगस्त में हुआ था. हमारा रिजल्ट आने के बाद पैनल लिस्ट पिछले साल दिसंबर में आ गई थी. अभी तक हम सभी को ज्वाइनिंग का सिर्फ आश्वाशन दिया जाता रहा है. अभी तक इन्होंने हमारी ज्वाइनिंग का कोई प्लान नहीं बनाया है और ना ही हमारा ट्रैनिंग शेड्यूल जारी किया है. जब भी इनसे जानकारी लेने के लिए कैंडिडेट्स इन्हें फोन करते हैं या इनके दफ्तर में जाते हैं, तो यह कहकर वापिस भेज देते है कि हमारे पास कोई जानकारी नहीं है. हम एक साल से ज्यादा समय यह सोचकर निकाल चुके है कि अगले महीने हमारी ज्वाइनिंग हो जाएगी क्योंकि कुछ अफसर फोन पर यह जानकारी दे देते है कि एक दो महीने में तुम लोगों को बुलाया जाएगा. महीनों से साल हो गए पर अभी तक ज्वाइनिंग तो दूर उसके संबंध में कोई सूचना भी नहीं दी गई है.''
यह भी पढ़ें: 3 स्टेज की परीक्षा पास की और अब नियुक्ति के लिए प्रदर्शन कर रहे, ये है रेलवे के उम्मीदवारों का हाल.
उम्मीदवार कहते हैं, ''इस लॉकडाउन में JE (जूनियर इंजीनियर) वालों को कॉल लेटर भेजे गए और नियुक्ति भी हो गई. जबकि इधर हम लोग पैनल आने के 10.5 महीने बाद भी बेरोजगार बैठे हैं और हम लोगों को कोरोना और लॉकडाउन का बहाना बताकर हमेशा आगे खिसका दिया जाता है. ये खिलवाड़ सिर्फ CEN-01/2018 ALP अभ्यर्थियों के साथ ही क्यों? अब हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या,आर्थिक समस्या, दूसरा मानसिक प्रताड़ना, तीसरी घरवालों, रिश्तेदारों को कैसे समझाए, वे हमें हर रोज मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं.''
Leave Your Comment