रेलवे के चयनित बेरोजगार युवाओं ने आज #ALP_ki_kali_diwali ट्रेंड करवाया. RRB ALP, टेक्नीशियन के हजारों उम्मीदवारों को आज तक नियुक्ति नहीं मिली है. साल 2018 में आई ALP, टेक्नीशियन भर्ती के लिए 3 स्टेज की परीक्षा आयोजित की गई थी. पहली स्टेज की परीक्षा अगस्त 2018, दूसरे स्टेज की परीक्षा जनवरी 2019 और तीसरे स्टेज की परीक्षा मई 2019 में आयोजित की गई थी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जुलाई और अगस्त 2019 में पूरी की गई. सभी प्रक्रिया 2019 में पूरी हो गई लेकिन साल 2020 गुजरने वाला है और अभी तक कई जोन में हजारों उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं दी गई है.
विशाल झा नाम के एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखते हैं, ''एक और दिवाली बीत गई, ALP के 1239 उम्मीदवार अभी भी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं.'
One more diwali passing ,still 1239 ALP candidates of CEN 2018 Railway vacancy waiting for Joining ....#ALP_Ki_Kali_Diwali #ALP_Ki_Kali_Diwali @GM_NRly @RailwayNorthern @Railminindia @piyushgoyal @LilyPandeya
— Vishal Jha (@vishaljha15s) November 12, 2020
विवेक कुमार नाम के एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखते हैं, ''कृपया सर हमारे प्रशिक्षण कार्यक्रम को उन्नत क्षमता के साथ जारी करें ताकि हम सभी एनआर उम्मीदवारों को नियुक्ति मिल सके.''
#ALP_ki_kali_diwali Please sir release our training schedule with inhance capacity so that we all NR candidates get their joining soon.@LilyPandeya@IrpofRaman@v_k_yadava@GM_NRly pic.twitter.com/pm8xrcnrf0
— विवेक कुमार (@IamSavaranVivek) November 12, 2020
साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) के 1,664 ALP उम्मीदवारों और NCR जोन के 2074 उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है. इसके अलावा रेलवे भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर में 85 उम्मीदवारों कों नियुक्ति नहीं मिली, ये उम्मीदवर सोनपुर डिवीजन के हैं. इन उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर देने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी गई. ज्वाइनिंग से 11 दिन पहले उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि उनकी ज्वाइनिंग को स्थगित कर दिया गया है.
वहीं, RRB चंदीगढ़ के द्वारा टेक्नीशियन के लिए कैटेगरी 14 में 277 उम्मीदवारों का चयन किया गया. नियुक्ति से पहले यह बताया जाता है कि विभाग द्वारा वैकेंसी ज्यादा लिख दी गई जिसके कारण 277 उम्मीदवारों में से केवल 126 उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई है. शेष 151 उम्मीदवारों को किसी दूसरे जोन में भेजा जाएगा. उम्मीदवार कहते हैं, ''हमारी मुख्य सूची 29 नवंबर 2019 को जारी हुई थी, 1 साल होने वाला है, लेकिन 151 उम्मीदवारों की नियुक्ति के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल रही है.''
VIDEO: RRB ALP के उम्मीदवारों ने NCR मुख्यालय के बाहर दिया धरना, 2074 उम्मीदवारों को नहीं मिली नियुक्ति
Leave Your Comment