×

RRB ALP: सेंट्रल रेलवे के 565 उम्मीदवारों को नहीं मिली नियुक्ति, CR मुख्यालय के बाहर दिया धरना

Archit Gupta

नई दिल्ली 01 Dec, 2020 08:33 pm

RRB ALP के हजारों उम्मीदवार आज भी नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं. 2018 में आई ALP, टेक्नीशियन भर्ती के जरिए 64 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी थी. इन पदों पर भर्ती के लिए 3 स्टेज की परीक्षा आयोजित की गई थी. भर्ती की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कई जोन के उम्मीदवार बेरोजगार भटक रहे हैं. RRB मुंबई के 565 उम्मीदवारों की अब तक ट्रेनिंग नहीं शुरू हुई है. अभी तक इन उम्मीदवारों की ट्रेनिंग का कोई अता पता ही नहीं है, ऐसे में ये उम्मीदवार काफी परेशान हैं. 

नियुक्ति की मांग को लेकर ये उम्मीदवार दिन रात ट्विटर पर ट्वीट करते रहते हैं. सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों को फोन करते हैं, लेकिन न तो उन्हें ट्विटर और न ही फोन पर ज्वाइनिंग के संबंध में कोई जानकारी मिल पाती है. मंगलवार को नियुक्ति की मांग करते हुए ये उम्मीदवार सेंटल रेलवे के मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन देने पहुंचते हैं.

3 स्टेज की परीक्षा पास करने के बाद अब उम्मीदवारों को हाथों में बैनर पोस्टर लेकर उतरना पड़ रहा है. लेकिन यह हैरानी की बात नहीं है क्योंकि रेलवे के कई जोन के चयनित उम्मीदवार ज्वाइनिंग के लिए धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. 


 

अश्विन नाम के उम्मीदवार ट्विटर पर ट्वीट कर लिखते हैं, ''आदरणीय सर, CR चयनित एएलपी सुस्त प्रक्रिया में शामिल होने से बहुत उदास हैं, 2.5 साल से वे तैयारी कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि हमें नौकरी मिलेगी लेकिन सीआर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो रही.''

यह भी पढ़ें: 3 स्टेज की परीक्षा पास करने के बाद भी बेरोजगार टहल रहे रेलवे के उम्मीदवार

सत्यनारायण नाम के एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखते हैं, ''हम सभी 565 ALP ज्वाइनिंग चाहते हैं. हम और अधिक प्रतीक्षा नहीं कर सकते हैं. 1.5 साल हो गया है और हम ज्वानिंग का इंतजार कर रहे हैं.''

उम्मीदवारों की मांगे इस प्रकार हैं..

1) दिसंबर 2020 तक 565 एएलपी उम्मीदवारों को तत्काल ज्वाइनिंग दी जाएगी।  (जैसे भोपाल, इलाहाबाद) में प्री जॉइनिंग का पालन किया जा रहा हैं.
2) CR मुख्यालय द्वारा प्रकाशित पुराने शेड्यूल का पालन कर उसी के हिसाब से प्रशिक्षण शुरू किया जाना चाहिए.
3) MHA दिशानिर्देशों के अनुसार, प्रशिक्षण संस्थानों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जा सकता है. ZRTI में लगभग 2,000 उम्मीदवारों की क्षमता है. ZRTI वर्तमान में 200 की क्षमता के साथ चल रही है.
4)  रेलवे बोर्ड के चैयरमेन विनोद यादव जी के अनुसार सभी असिस्टेंट लोको पायलेट को ज्वाइनिंग लेटर भेजे जा चुके है और उनकी ट्रैनिंग अगस्त 2021 तक समाप्त हो जाएगी.
जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. ZRTI भुसावल के न्यू शेड्यूल के हिसाब से तो मुंबई का लास्ट बैच 31/08/2021 को ट्रैनिंग के लिए जाएगा. 
6) 565 एएलपी मुंबई डिविजन अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण का प्रारंभ बिना किसी अन्य विलंब के किया जाना चाहिए.

VIDEO: चयनित होकर भी बेरोजगार भटक रहे हैं रेलवे ALP उम्मीदवार, बरोड़ा हाउस के बाहर दिया धरना...

Leave Your Comment