RRB ALP के हजारों उम्मीदवार आज भी नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं. 2018 में आई ALP, टेक्नीशियन भर्ती के जरिए 64 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी थी. इन पदों पर भर्ती के लिए 3 स्टेज की परीक्षा आयोजित की गई थी. भर्ती की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कई जोन के उम्मीदवार बेरोजगार भटक रहे हैं. RRB मुंबई के 565 उम्मीदवारों की अब तक ट्रेनिंग नहीं शुरू हुई है. अभी तक इन उम्मीदवारों की ट्रेनिंग का कोई अता पता ही नहीं है, ऐसे में ये उम्मीदवार काफी परेशान हैं. नियुक्ति की मांग को लेकर ये उम्मीदवार दिन रात ट्विटर पर ट्वीट करते रहते हैं. सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों को फोन करते हैं, लेकिन न तो उन्हें ट्विटर और न ही फोन पर ज्वाइनिंग के संबंध में कोई जानकारी मिल पाती है. मंगलवार को नियुक्ति की मांग करते हुए ये उम्मीदवार सेंटल रेलवे के मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन देने पहुंचते हैं.
Leave Your Comment