×

VIDEO: RRB ALP के उम्मीदवारों ने NCR मुख्यालय के बाहर दिया धरना, 2074 उम्मीदवारों को नहीं मिली नियुक्ति

Archit Gupta

नई दिल्ली 04 Nov, 2020 07:39 pm

रेलवे की 3 स्टेज की परीक्षा पास करने के बाद भी छात्र बेरोजगार भटक रहे हैं. NCR जोन के 2074 उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है. साल 2018 में आई ALP, टेक्नीशियन की भर्ती के तहत 64 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. इस भर्ती के जरिए विभिन्न जोन में खाली पड़े पदों को भरा जाना था. लेकिन 3 स्टेज की परीक्षा होने के बाद भी कई जोन को मिलाकर हजारों उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है. NCR जोन के उम्मीदवारों ने नियुक्ति की मांग को लेकर मंगलवार को प्रयागराज स्थित NCR मुख्यालय के बाहर धरना दिया. 

विस्तृत रिपोर्ट: RRB ALP: छात्रों ने NCR मुख्यालय के बाहर दिया धरना, कहा- 6 महीने में ट्रेनिंग पूरी कर दी जाए नियुक्ति..

Leave Your Comment