रेलवे की 3 स्टेज की परीक्षा पास करने के बाद भी छात्र बेरोजगार भटक रहे हैं. NCR जोन के 2074 उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है. साल 2018 में आई ALP, टेक्नीशियन की भर्ती के तहत 64 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. इस भर्ती के जरिए विभिन्न जोन में खाली पड़े पदों को भरा जाना था. लेकिन 3 स्टेज की परीक्षा होने के बाद भी कई जोन को मिलाकर हजारों उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है. NCR जोन के उम्मीदवारों ने नियुक्ति की मांग को लेकर प्रयागराज स्थित NCR मुख्यालय के बाहर धरना दिया. सैकड़ों की संख्या में छात्र NCR मुख्यालय के बाहर मौजूद हैं और नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.
एक चयनित उम्मीदवार NCR के GM को टैग कर ट्विटर पर लिखते हैं, ''साहब आपसे विनम्र निवेदन है कि ALP उम्मीदवारों की ट्रेनिंग बैच में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ाई जाए. जिससे 6 माह में ट्रेनिंग पूरी हो सके. हम पिछले एक वर्ष से चयनित बेरोजगार युवा बने हुए है.
श्रीमान @GMNCR1 साहब
— रेलवे चयनित बेरोजगार ALP (@AlpBrijesh) November 3, 2020
आपसे विनम्र निवेदन है कि ALP CANDIDATES की ट्रेनिंग बैच में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ाई जाए।
जिससे छः माह मे ट्रेनिंग पूरी हो सके।
हम पिछले एक वर्ष से चयनित बेरोजगार युवा बने हुए है।@ndtv @aajtak @DrKumarVishwas pic.twitter.com/tRqXF4js7E
विक्की सिंह नाम के एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखते हैं, ''कृपया क्षमता बढ़ाएं और 6 महीने के भीतर सभी की ट्रेनिंग पूरी करें. हम ALP इलाहाबाद के उम्मीदवार हैं. हर उम्मीदवार उदास है, कृपया हमारी सहायता करें.''
Please increase capacity and complete training within 6 months.
— vikki singh (@vikkisingh00) November 3, 2020
We are ALP ALLAHABAD candidates. Every candidates are depressed. Please help us. @drmncrald @GMNCR1 @Architguptajii @PiyushGoyal @RailMinIndia @priyankac19 @PMOIndia @aajtak @ndtvindia @ravishndtv @RahulGandhi pic.twitter.com/ypOAKMVLoR
क्या है छात्रों की मांग?
1. सभी 2074 ALP चयनित छात्रों की ट्रेनिंग 6 माह में पूर्ण हों.
2. हमारी ट्रेनिंग कैपेसिटी को बढ़ाया जाए.
3. ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग कर ट्रेनिंग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
4. दूसरे जोन से संपर्क कर हमारी ट्रेनिंग को 6 माह के अंदर पूरा किया जाए.
5. हम सभी 2074 ALP छात्रों का ट्रेनिंग शेड्यूल एक साथ जारी हो.
Leave Your Comment