×

RRB ALP: छात्रों ने NCR मुख्यालय के बाहर दिया धरना, कहा- 6 महीने में ट्रेनिंग पूरी कर दी जाए नियुक्ति..

Archit Gupta

प्रयागराज 03 Nov, 2020 12:58 pm

रेलवे की 3 स्टेज की परीक्षा पास करने के बाद भी छात्र बेरोजगार भटक रहे हैं. NCR जोन के 2074 उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है. साल 2018 में आई ALP, टेक्नीशियन की भर्ती के तहत 64 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. इस भर्ती के जरिए विभिन्न जोन में खाली पड़े पदों को भरा जाना था. लेकिन 3 स्टेज की परीक्षा होने के बाद भी कई जोन को मिलाकर हजारों उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है. NCR जोन के उम्मीदवारों ने नियुक्ति की मांग को लेकर प्रयागराज स्थित NCR मुख्यालय के बाहर धरना दिया. सैकड़ों की संख्या में छात्र NCR मुख्यालय के बाहर मौजूद हैं और नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. 

एक चयनित उम्मीदवार NCR के GM को टैग कर ट्विटर पर लिखते हैं, ''साहब आपसे विनम्र निवेदन है कि ALP उम्मीदवारों की ट्रेनिंग बैच में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ाई जाए. जिससे 6 माह में ट्रेनिंग पूरी हो सके. हम पिछले एक वर्ष से चयनित बेरोजगार युवा बने हुए है.

विक्की सिंह नाम के एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखते हैं, ''कृपया क्षमता बढ़ाएं और 6 महीने के भीतर सभी की ट्रेनिंग पूरी करें. हम ALP इलाहाबाद के उम्मीदवार हैं. हर उम्मीदवार उदास है, कृपया हमारी सहायता करें.''

यह भी पढ़ें: रेलवे ALP उम्मीदवारों को नहीं मिली ज्वाइनिंग, छात्रों ने बरोड़ा हाउस के बाहर किया प्रदर्शन

क्या है छात्रों की मांग?

1. सभी 2074 ALP चयनित छात्रों की ट्रेनिंग 6 माह में पूर्ण हों.
2. हमारी ट्रेनिंग कैपेसिटी को बढ़ाया जाए.
3. ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग कर ट्रेनिंग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
4. दूसरे जोन से संपर्क कर हमारी ट्रेनिंग को 6 माह के अंदर पूरा किया जाए.
5. हम सभी 2074 ALP छात्रों का ट्रेनिंग शेड्यूल एक साथ जारी हो.

Leave Your Comment