साल 2018 में आई RRB ALP टेक्नीशियन भर्ती के हजारों उम्मीदवार आज भी नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं. 3 स्टेज की परीक्षा पास करने के बाद भी उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए धरना देना पड़ रहा है. वेस्ट सेंट्रल रेलवे (WCR) में आने वाले आरआरबी भोपाल के उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है. नियुक्ति का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को बस रेलवे के अधिकारियों से आश्वासन ही मिला है. नियुक्ति की मांग करते हुए आज उम्मीदवार WCR के महाप्रबंक कार्यालय, जबलपुर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
रेलवे के चयनित 402 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए WCR के महाप्रबंक कार्यालय, जबलपुर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये RRB ALP 2018 के उम्मीदवार हैं. @wc_railway @RailMinIndia @PiyushGoyal pic.twitter.com/sG6YE5yxSz
— Archit Gupta (@Architguptajii) October 6, 2020
साल 2018 में आरआरबी भोपाल द्वारा ALP के कुल 1,110 पदों पर भर्तियां निकाली गई. इनमें से 854 वैकेंसी वेस्ट सेंट्रल रेलवे और 256 वैकेंसी वेस्टर्न रेलवे के लिए निकाली गई थी. इन पदों और अन्य आरआरबी द्वारा निकाले गए पदों पर सीबीटी 1 जुलाई 2018 में आयोजित किया गया, इसके बाद सीबीटी 2 जनवरी 2019 में और फिर एप्टीट्यूड टेस्ट मई 2019 में हुआ. तीन चरणों की परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ और RRB Bhopal द्वारा पहला पैनल 9 अगस्त 2019 को जारी किया गया. इसके बाद दूसरा और अंतिम पार्ट पैनल 13 दिसंबर को जारी होता है.
पैनल में आए कई उम्मीदवारों को नियुक्ति दे दी गई तो कई को नहीं दी गई. कुल मिलाकर आरआरबी भोपाल के 402 उम्मीदवार बचते हैं जिन्हें अब तक नियुक्ति नहीं मिली है. ये उम्मीदवार कई बार आरआरबी भोपाल और संबंधित डिवीजन में फोन कर अपनी ज्वाइनिंग के बारे में पूछ चुके हैं लेकिन रेलवे की और से इन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही.
3 स्टेज की परीक्षा पास करने के बाद भी युवाओं को नियुक्ति के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है. आरआरबी भोपाल के 402 उम्मीदवार नियु्क्ति का इंतजार कर रहे हैं. #RRB @PiyushGoyal pic.twitter.com/XLRvkkIVAH
— Archit Gupta (@Architguptajii) October 6, 2020
यह भी पढ़ें: 3 स्टेज की परीक्षा पास करने के बाद भी बेरोजगार टहल रहे रेलवे के उम्मीदवार
एक ALP उम्मीदवार कहते हैं, ''मेरा सेलेक्शन भोपाल मंडल के तहत ALP में हुआ है. हमारा पैनल 9 अगस्त 2019 को आय गया था. लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी हमारी नियुक्ति को लेकर कोई खबर नहीं है. हम सब मानसिक, आर्थिक और सामाजिक प्रताड़ना झेल रहे हैं. कृपया करके हमें इससे जल्द से जल्द छुटकारा दिलाए.''
Leave Your Comment