RRB Exam Date 2020: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी की भर्ती (RRB Ministerial, Isolated Category) के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. RRB द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 15 दिसंबर 2020 से 23 दिसंबर 2020 के बीच किया जाएगा. इससे पहले इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन का स्टेट्स जारी हुआ था. स्टेट्स चेक करने के लिए 20 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी. परीक्षा से 10 दिन पहले परीक्षा की तारीख, एग्जाम सिटी और ट्रेवलिंग अथॉरिटी फॉर एससी ,एसटी उम्मीदवारों के लिंक को एक्टिव किया जाएगा.
वहीं, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड (RRB MI Admit Card) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा.
1665 पदों पर होनी है भर्ती
पिछले साल फरवरी-मार्च माह में RRB ने मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड कैटेगरी के कुल 1665 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इस भर्ती के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर हिन्दी, इंग्लिश, ट्रांसलेटर, कुक, वेलफेयर इंस्पेक्टर, टीचर, लॉ असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन सिंगल स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) से होगा. सीबीटी में सफल उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट (स्टेनो, ट्रांसलेशन, टीचिंग स्किल, परफॉर्मेंस टेस्ट आदि) भी होगा. स्किल टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. सीबीटी में 90 मिनट का समय दिया जाएगा और 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जूनियर स्टेनोग्राफर (हिन्दी व अंग्रेजी) का सीबीटी प्रश्न पत्र अन्य पदों से अलग होगा. लेकिन इसमें भी 90 मिनट का समय दिया जाएगा और 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा.
RRB NTPC परीक्षा 15 दिसंबर से
RRB NTPC परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी. इस भर्ती परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि RRB NTPC के 35,000 से ज्यादा पदों के लिए नोटिफिकेशन पिछले साल फरवरी में आया था. इस भर्ती परीक्षा में करीब सवा करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है. एनटीपीसी के बाद 1.03 लाख से ज्यादा पदों के लिए रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की भर्ती परीक्षा होगी.
VIDEO: रेलवे ने गलती से निकाली ज्यादा वैकेंसी, अब चयनित होकर भी बेरोजगार भटक रहे छात्र..
Leave Your Comment