×

RRB मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां जानें हर डिटेल

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 05 Dec, 2020 01:04 pm

RRB Ministerial and Isolated Categories Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मिनिस्ट्रियल एंड आईसोलेटेड कैटेगरीज (MI) के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 1) का एग्जाम शेड्यूल रेलवे भर्ती बोर्ड की रीजनल वेबसाइट्स पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

मिनिस्ट्रियल एंड आईसोलेटेड कैटेगरीज (MI) के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर 2020 से 18 दिसंबर 2020 के बीच आयोजित की जाएगी.  बोर्ड की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक विभिन्न पदों के लिए परीक्षा 90-90 मिनट की दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से. सुबह की शिफ्ट का रिपोर्टिंग टाइम 9 बजे और दोपहर की शिफ्ट का रिपोर्टिंग 1:30 बजे होगा. 

आरआरबी मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड भर्ती परीक्षा की सीबीटी डेट, एग्जाम सिटी डिटेल उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी होना शुरू होंगे. जैसे अगर किसी उम्मीदवार की परीक्षा 15 दिसंबर के दिन है तो उसका एडमिट कार्ड 11 दिसंबर को जारी होगा.

यह भी पढ़ें: RRB NTPC Admit Card: जानिए कब आएगा एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड

आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी-मार्च माह में आरआरबी ने मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड पदों पर कुल 1665 वैकेंसी निकाली थी. इस भर्ती के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर हिन्दी, इंग्लिश, ट्रांसलेटर, कुक, वेलफेयर इंस्पेक्टर, टीचर, लॉ असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी.

Leave Your Comment