×

RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 24 Dec, 2020 02:46 pm

RRB NTPC Admit Card Released: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) जारी कर दिया है. 23 दिसंबर की शाम से आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स (RRB Websites) पर एडमिट कार्ड जारी होने का सिलसिला शुरू हो गया था. अभी सिर्फ उनके एडमिट कार्ड जारी हुए हैं जिनका सीबीटी 28 दिसंबर को होने जा रहा है. जिन उम्मीदवारों ने एनटीपीसी परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे अपना एडमिट कार्ड अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का पहला चरण 28 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच होगा. यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी. पहले फेज में देशभर से कुल 23 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.

RRB NTPC Admit Card 2020: इस Direct Link से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

आप चाहे किसी भी रीजन के हों, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 
RRB NTPC Admit Card Direct Link

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के पहले स्टेज को पास करने वाले उम्मीदवारों को अगले स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. हर गलत उत्तर के लिए, निगेटिव मार्किंग होगी.

पहली स्टेज की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेना होगा. रेलवे कुल पदों की संख्या के 20 गुना उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर दूसरे स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट करेगा. 

यह भी पढ़ें: UP Police Answer Key जारी, ऐसे करें डाउनलोड

आपको बता दें कि जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे उनकी फीस रिफंड कर दी जाएगी. रेलवे ने जनरल उम्मीदवारों के लिए 500 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन फीस रखी थी. रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की पूरी फीस और जनरल उम्मीदवारों की फीस में से 400 रुपये रिफंड करेगा. परीक्षा के खत्म होने के बाद से रिजल्ट आने तक के बीच कभी भी फीस रिफंड का लिंक वेबसाइट्स पर एक्टिव किया जा सकता है.

VIDEO: RRB NTPC Admit Card: एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 1 मिनट में जानें डिटेल

Leave Your Comment