×

RRB NTPC: कब और कैसे रिफंड होगी रेलवे एनटीपीसी परीक्षा की फीस

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 09 Oct, 2020 12:08 pm

रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC Exam) का आयोजन 15 दिसंबर से किया जाएगा. RRB NTPC परीक्षा का पूरा शेड्यूल आने वाले दिनों में जारी कर दिया जाएगा. पूरा शेड्यूल रेलवे भर्ती बोर्ड की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. वहीं, RRB NTPC Admit Card एग्जाम से 4 दिन पहले जारी होगा. रेलवे की हर परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले ही जारी होता आया है. एडमिट भी सभी आरआरबी वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार अपने रीजन की RRB Website पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. फीस रिफंड (RRB Fee Refund) की बात करें तो फीस पहली स्टेज की परीक्षा के बाद रिफंड की जाती है. फीस उन्हीं उम्मीदवारों की रिफंड होती है जो पहली स्टेज की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में भाग ले चुके होते हैं.

इतना मिलेगा रिफंड
रेलवे ने जनरल उम्मीदवारों के लिए 500 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन फीस रखी थी. रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की पूरी फीस और जनरल उम्मीदवारों की फीस में से 400 रुपये रिफंड करेगा.

यह भी पढ़ें: SSC ने स्थगित की परीक्षाएं, ये है नया शेड्यूल

कब और कैसे रिफंड होगी RRB NTPC परीक्षा की फीस
RRB NTPC Exam की फीस पहली स्टेज की परीक्षा के बाद रिफंड होगी. परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होनी है, परीक्षा के खत्म होने के बाद से रिजल्ट आने तक के बीच कभी भी फीस रिफंड का लिंक वेबसाइट्स पर एक्टिव किया जा सकता है. कई परीक्षाओं में तो पहली सीबीटी का रिजल्ट आने के बाद फीस रिफंड की गई है. फीस रिफंड के लिए उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड को अपनी बैंक डिटेल देनी होती है. उम्मीदवारों को अपना अकाउंट नंबर और IFSC कोड RRB वेबसाइट पर जाकर सबमिट करना होता है.

Leave Your Comment