RRB NTPC परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा. रेलवे एनटीपीसी के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने वाला है. इन पदों पर भर्ती के लिए कई चरणों की परीक्षा होगी. पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा (RRB NTPC Exam) का पूरा शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा. वहीं, रेलवे परीक्षाओं के एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी करता रहा है. आरआरबी के मुताबिक इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) एग्जाम से 3-7 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी होगा. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट (RRB Websites) पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
ये है चयन प्रक्रिया (RRB NTPC Selection Process)
उम्मीदवारों के लिए पहले स्टेज में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के पहले स्टेज को पास करने वाले उम्मीदवारों को अगले स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. हर गलत उत्तर के लिए, निगेटिव मार्किंग होगी.
पहली स्टेज की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेना होगा. रेलवे कुल पदों की संख्या के 20 गुना उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर दूसरे स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट करेगा.
यह भी पढ़ें: RRB NTPC: कब और कैसे रिफंड होगी रेलवे एनटीपीसी परीक्षा की फीस
पहले स्टेज की सीबीटी स्क्रीनिंग प्रकृति की है और सीबीटी के लिए प्रश्नों के मानक आमतौर पर पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक मानकों के अनुरूप होंगे. पहले स्टेज की सीबीटी के नॉर्मलाइज्ड स्कोर का उपयोग दूसरे स्टेज की सीबीटी के लिए मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा. दूसरे स्टेज की परीक्षा में सामान्य जागरूकता, गणित, सामान्य ज्ञान और तर्क से प्रश्न होंगे.
Leave Your Comment