×

RRB NTPC, Group D: छात्रों के आंदोलन का असर, 15 दिसंबर से होगी एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षा

Archit Gupta

नई दिल्ली 05 Sep, 2020 06:02 pm

छात्रों के ट्विटर आंदोलन के बाद रेलवे ने RRB NTPC और RRB Group D परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. रेलवे बोर्ड के सीईओ और चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''2.42 करोड़ एप्लीकेशन की स्क्रूटनी हो गई थी, मगर कोरोना के कारण हम परीक्षाओं का आयोजन नहीं करा सके. सभी वैकेंसी के लिए एक कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा होनी है. कोरोना की स्थिति और नीट और जेईई परीक्षा के कुशलता पूर्वक होने को ध्यान में रखते हुए हमने यह फैसला किया है कि हम इन सभी परीक्षाओं को 15 दिसंबर से शुरू करेंगे. इन परीक्षाओं का डिटेल्ड शेड्यूल जल्द जारी होगा.''

बता दें कि पिछले कई दिनों से रेलवे और एसएससी के उम्मीदवार अटकी हुई भर्तियों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. आज ट्विटर पर #speakup और #RRBExamDates ट्रेंड कर रहा है. इन दो हैशटैग के साथ करीब 4 मिलियन ट्वीट किए गए. छात्रों के आंदोलन का असर हुआ और रेलवे को परीक्षा की तारीख जारी करनी पड़ी, लेकिन छात्र इससे संतुष्ट नहीं है वे चाहते हैं कि परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी हो और जल्द से जल्द भर्तियों को पूरा किया जाए.

आपको बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 2 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. जिसके बाद फरवरी में एनटीपीसी और ग्रुप डी के पदों पर वैकेंसी निकाली गई. एनटीपीसी के 35 हजार और ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी हैं. एनटीपीसी और ग्रुप जी परीक्षा के लिए कुल 2.42 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. 

  • \
Leave Your Comment