RRB NTPC Admit Card: RRB NTPC परीक्षा का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RRB NTPC परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से किया जाएगा. यह परीक्षा मार्च 2021 के अंत तक चलेगी. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के जरिए नॉन टेक्निकल पॉप्युलर कैटेगरी के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्जाम डेट, सिटी और अन्य जानकारी एग्जाम से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी.
आरआरबी की हर परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाता है. उम्मीद है कि एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) भी एग्जाम से 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. RRB NTPC Admit Card रेलवे भर्ती बोर्ड की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा.
उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर ही अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा.
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2020: शिक्षकों के 8 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू, इन स्टेप्स से करें अप्लाई
आपको बता दें कि जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे उनकी फीस रिफंड कर दी जाएगी. रेलवे ने जनरल उम्मीदवारों के लिए 500 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन फीस रखी थी. रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की पूरी फीस और जनरल उम्मीदवारों की फीस में से 400 रुपये रिफंड करेगा. परीक्षा के खत्म होने के बाद से रिजल्ट आने तक के बीच कभी भी फीस रिफंड का लिंक वेबसाइट्स पर एक्टिव किया जा सकता है.
VIDEO: Check RRB NTPC Exam Date, RRB NTPC Admit Card Details
Leave Your Comment