रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एनटीपीसी फेज 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB NTPC Phase 2 Admit Card) जारी कर दिया है. फेज 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा.
आरआरबी एनटीपीसी की फेज 2 की परीक्षा 16 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. फेज 2 की परीक्षा में 27 लाख उम्मीदवार भाग लेंगे. फेज 2 की परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी होगा. इस हिसाब से जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 16 को है उनका एडमिट कार्ड जारी हो गया है. वहीं, जिनकी 17 से है उनका एडमिट कार्ड 13 जनवरी को जारी किया जाएगा.
RRB NTPC Phase 2 Admit Card 2020: इस Direct Link से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आप चाहे किसी भी रीजन के हों, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB NTPC Admit Card Direct Link
RRB NTPC Phase 2 Admit Card 2020 इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
स्टेप 1: उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: एग्जाम हॉल ले जाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले लें.
यह भी पढ़ें: SSC JE 2018 Final Result: जेई फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1840 उम्मीदवारों का हुआ चय
आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के पहले स्टेज को पास करने वाले उम्मीदवारों को अगले स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. हर गलत उत्तर के लिए, निगेटिव मार्किंग होगी. पहली स्टेज की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेना होगा. रेलवे कुल पदों की संख्या के 20 गुना उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर दूसरे स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट करेगा.
Leave Your Comment