RRB NTPC Phase 3 Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी फेज 3 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. फेज 3 परीक्षा का नोटिफिकेशन (RRB NTPC Phase 3 Notification) रेलवे भर्ती बोर्ड की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया गया है. उम्मीदवार किसी भी आरआरबी वेबसाइट पर जाकर यह नोटिस देख सकते हैं. नोटिस के मुताबिक तीसरे चरण की एनटीपीसी परीक्षा 31 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 के बीच होगी. आरआरबी एनटीपीसी सीबीट-1 तीसरे चरण की परीक्षा में करीब 28 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. आपको बता दें कि पहले चरण की परीक्षा में 23 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था और दूसरे चरण की परीक्षा में 27 लाख उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. कुल मिलाकर इस भर्ती के लिए 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था.
एनटीपीसी के तीसरे चरण की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी और डेट और एससी/एसटी उम्मीदवारों का ट्रैवल पास डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है. आरआरबी एनटीपीसी फेज-3 की परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा के चार दिन पहले एग्जाम सिटी और डेट वाले लिंक से डाउनलोड किए जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: IBPS RRB Admit Card: आरआरबी मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के पहले स्टेज को पास करने वाले उम्मीदवारों को अगले स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. हर गलत उत्तर के लिए, निगेटिव मार्किंग होगी. पहली स्टेज की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेना होगा. रेलवे कुल पदों की संख्या के 20 गुना उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर दूसरे स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट करेगा
Leave Your Comment