रेलवे की ओर से 2018 में ALP, टेक्नीशियन के 64 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. 2 साल से ऊपर होने के बाद भी आज तक इस भर्ती के सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है. रेलवे के कई जोन के सैकड़ों चयनित उम्मीदवार नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. कई जोन तो ऐसे भी हैं जहां वैकेंसी से ज्यादा पदों पर नोटिफिकेशन निकाला दिया गया था, जिसका खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं. आरआरबी मुजफ्फरपुर के सोनपुर डिवीजन ने तो ऑफर लेटर देने के बाद यह तक कह दिया था कि वैकेंसी नहीं है कोई और जॉब देख लो तब तक...
इसी तरह आरआरबी गोरखपुर के उम्मीदवारों के साथ भी हुआ था, लेकिन इन उम्मीदवारों का डायवर्जन कर अब इन्हें नियुक्ति दे दी गई है. लेकिन अब एक और ऐसा ही मामला RRB चंदीगढ़ से सामने आ रहा है. यहां भी उम्मीदवारों से अधिकारी यही कह रहे हैं कि उनके पास वैकेंसी नहीं है और उनका डायवर्जन होने तक उन्हें इंतजार करना होगा.
RRB चंदीगढ़ के द्वारा टेक्नीशियन के लिए कैटेगरी 14 में 277 उम्मीदवारों का चयन किया गया. नियुक्ति से पहले यह बताया जाता है कि विभाग द्वारा वैकेंसी ज्यादा लिख दी गई जिसके कारण 277 उम्मीदवारों में से केवल 126 उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई है. शेष 151 उम्मीदवारों को किसी दूसरे जोन में भेजा जाएगा. उम्मीदवार कहते हैं, ''हमारी मुख्य सूची 29 नवंबर 2019 को जारी हुई थी, 1 साल होने वाला है, लेकिन 151 उम्मीदवारों की नियुक्ति के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल रही है.''
इस भर्ती के उम्मीदवार चंद्र शेखर कहते हैं, ''मेरा चयन आरआरबी चंदीगढ़ से टेक्नीशियन 3 के पद पर किया गया था. मेरी चयन सूची 29 नवम्बर 2019 में जारी की गई थी परन्तु 11 महीने बाद भी मुझे मेरा नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है. मिल रहा है तो सिर्फ आश्वासन..''
इस भर्ती के उम्मीदवार ऋषभ साहू कहते हैं, ''चयनित हुए एक वर्ष होने को हैं, दफ्तरों के चक्कर लगाते लगाते थक गये हैं, हर परीक्षा की तिथि पहले निर्धारित थी, पर नियुक्ति पत्र के नाम पर सिर्फ इंतजार करना पड़ रहा है.''
उम्मीदवारों की मांग बस इतनी सी है कि उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए...
Leave Your Comment