RRB अजमेर के ग्रुप डी (RRB Group D) के उम्मीदवारों ने नियुक्ति की मांग करते हुए बुधवार को आरआरसी जयपुर के बाहर धरना दिया. इन उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने और सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिली है. उम्मीदवारों का कहना है कि आरआरसी जयपुर के अधिकारी नियुक्ति के नाम पर सिर्फ उन्हें आश्वासन दे रहे हैं. ये उम्मीदवार अपनी नियु्क्ति के लिए दिन रात ट्विटर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल से गुहार भी लगा रहे हैं, मगर न ही RRC और न ही मंत्री जी इन उम्मीदवारों की पीड़ा पर ध्यान दे रहे हैं.
RRB ग्रुप डी के उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं मिली है. आज इन उम्मीदवारों ने RRC जयपुर के बाहर धरना दिया. #RRC #RRB pic.twitter.com/wTu7VeDbBg
— Careers16Plus (@career16plus) September 23, 2020
क्या है पूरा मामला
साल 2018 में आई RRB Group D वैकेंसी के जरिए 62,907 पदों को भरा जाना था. रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर ने 4,755 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इस भर्ती के लिए पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित गई. सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट 4 मार्च 2019 को जारी हुआ, इसके बाद सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट 24 मार्च 2019 से 2 अप्रैल 2019 के बीच आयोजित किया गया. इसके बाद फिजिकल में पास हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया.
रेलवे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चार राउंड में करवाता है. पहले राउंड में मेरिट के हिसाब से सभी अधिकतर उम्मीदवारों को बुलाया जाता है. इसके बाद दूसरे और तीसरे राउंड में PWD और PWD (LD) के उम्मीदवारों को डीवी के लिए बुलाया जाता है. इसके बाद डीवी 4 भी होता है, जिसमें 467 उम्मीदवारों को बुलाया जाता है. डीवी के बाद उम्मीदवारों का पैनल जारी होता है.
आरआरबी अजमेर 4,009 उम्मीदवारों का पहला पैनल 6 जुलाई 2019 को जारी करता है. इसके बाद 112 उम्मीदवारों का दूसरा पैनल 9 सितंबर 2019 को जारी होता है. इसके बाद तीसरा पैनल 8 लोगों के लिए 12 दिसंबर 2019 को जारी होता है. चौथा पैनल 3 जुलाई 2020 को 10 उम्मीदवारों के लिए जारी होता है. अब सिर्फ चौथे राउंड के डीवी में बुलाए गए 467 उम्मीदवारों का पैनल आना बाकी रह गया है.
बता दें कि रेलवे के पास वैकेंसी है, इसके बाद भी सभी प्रक्रिया पास कर चुके 467 उम्मीदवारों का पैनल नहीं जारी किया जा रहा है. 4 पैनल में कुल मिलाकर 4139 उम्मीदवारों का नाम आता है और वैकेंसी 4,755 पदों पर निकाली गई थी. इस हिसाब से अभी भी अजमेर बोर्ड के पास 616 पद खाली हैं. हालांकि इसके बाद भी आरआरसी जयपुर बचे हुए उम्मीदवारों का पैनल जारी कर उन्हें नियुक्ति नहीं दे रहा है.
Leave Your Comment