×

Sarkari Naukri 2020: रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 04 Nov, 2020 09:04 am

Railway Recruitment 2020: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे लोगों के लिए  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल और वैगनरिपेयर शॉप रायपुर ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. यहां अप्रेंटिस के 413 पदों पर भर्तियां होनी हैं. ये भर्तियां विभिन्न ट्रेड के लिए की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इन पदों पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. इच्छुक उम्मीदवार apprenticeshipindia.org पर जाकर 1 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

पदों की संख्या
413 

योग्यता 
मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास हो और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए.

उम्र सीमा 
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 और अधिकतम उम्र 24 वर्ष से कम होनी चाहिए. उम्र की गणना 01 जुलाई 2020 से की जाएगी. अधिकतम उम्र सीमा में OBC वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी.

ऐसे होगा चयन
योग्य उम्मीदवारों का चयन 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थी ट्रेनी के रूप में एंगेज किए जाएंगे तथा उन्हें 1 वर्ष की अवधि के लिए ट्रेनी/अप्रेंटाइसशिप ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा.अप्रेंटाइसशिप ट्रेनिंग पूरा कर लेने के बाद उनका प्रशिक्षण खत्म हो जाएगा. 

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें.

पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Leave Your Comment