×

RRB ALP: परीक्षा पास करने के बाद भी नियुक्ति का इंतजार कर रहे 1,664 उम्मीदवार, बोले- अधिकारी फोन काट देते हैं...

Archit Gupta

नई दिल्ली 02 Nov, 2020 03:55 pm

RRB ALP Recruitment: साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) के 1,664 ALP उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है. रेलवे के ये उम्मीदवार 3 स्टेज की परीक्षा देने के बाद भी बेरोजगार भटकने को मजबूर हैं. आरआरबी सिकंदराबाद ने साल 2018 में ALP के 3133  पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इन पदों पर चयन के लिए 3 स्टेज की परीक्षा आयोजित की गई थी. पहली स्टेज की परीक्षा अगस्त 2018, दूसरे स्टेज की परीक्षा जनवरी 2019 और तीसरे स्टेज की परीक्षा मई 2019 में आयोजित की गई थी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जुलाई और अगस्त 2019 में पूरी की गई. पहला पैनल (फाइनल रिजल्ट) अगस्ट 2019 में जारी कर दिया जाता है. वहीं, दूसरा पैनल (फाइनल रिजल्ट) दिसंबर 2019 में जारी होता है. 

इन सभी प्रक्रियाओं के बाद पहले पैनल के 958 उम्मीदवारों को ऑफर लेटर देकर उनकी ट्रनिंग करा दी जाती है. लेकिन दूसरे पैनल में आने वाले 1664 उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है. 1664 में से 783 उम्मीदवारों को ऑफर लेटर तो दे दिए गए हैं लेकिन इनकी ट्रेनिंग नहीं शुरू हुई है. वहीं, 881 उम्मीदवारों को न ही ऑफर लेटर दिया गया है और न ही उन्हें नियुक्ति के संबंध में कोई जानकारी दी जा रही है. 

1664 उम्मीदवार नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. जब ये संबंधित विभाग में फोन करते हैं तो इनका फोन काट दिया जाता है या यह दिया जाता है कि नियुक्ति के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. 

इस भर्ती के चयनित उम्मीदवार पलाश मेश्राम कहते हैं, ''दक्षिण मध्य रेलवे में सहायक लोको पायलट का दूसरा पैनल 1664 कैंडिडेट्स के लिए दिसंबर में आया था, पर अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. अधिकारियों को कॉल करते हैं तो वह बिना सुने ही कॉल कट कर देते हैं. हम लोग नियुक्ति का इंतजार करते हुए फ्रस्ट्रेट और डिप्रेस्ड हो गए हैं.''

यह भी पढ़ें: RRB ALP उम्मीदवारों ने ट्विटर पर छेड़ा आंदोलन, #Increase_ALPTraining_Capacity किया ट्रेंड

इस भर्ती के चयनित उम्मीदवार प्रणव कहते हैं, ''हमारा पैनल दिसंबर में आया था, लेकिन अभी तक कई अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर भी नहीं मिले हैं. रेलवे के अधिकारियों से पूछने पर कोई जवाब नहीं मिल रहा है.''

VIDEO: Railway ने पहले Appointment Letter दिया फिर बोला वैकेंसी नहीं है कोई और जॉब देख लो तब तक...

Leave Your Comment