RSMSSB Junior Engineer Recruitment 2020: Career16Plus की खबर के बाद राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने कनिष्ठ अभियंता संयुक्त भर्ती परीक्षा (RSMSSB Junior Engineer Exam) की तारीख में बदलाव किया है. दरअसल ये परीक्षा 5 दिसंबर को आयोजित की जानी थी, लेकिन इसी दिन राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव भी हैं. ऐसे में छात्रों ने मांग की थी कि इस परीक्षा को स्थगित किया जाए. Career16Plus ने सोमवार को एक खबर कर छात्रों की मांग को बोर्ड तक पहुंचाया, जिसके बाद मंगलवार को बोर्ड ने इस पर फैसला लेते हुए परीक्षा की तारीख में बदलाव किया.
बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके संबंध में एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में लिखा है कि राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव 2020 का चतुर्थ चरण के लिए मतदान दिवस 5.12.2020 को होने के कारण बोर्ड द्वारा परीक्षाओं के संभावित कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए ''कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2020'' के पदों पर भर्ती हेतु की जाने वाली सीधी भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम निम्नानुसार है.
1. कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक) (डिग्रीधारक) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2020- 13-12-2020 (प्रथम पारी)
2. कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक) (डिप्लोमा धारक) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2020- 13-12-2020 (द्वितीय पारी)
Career16Plus की खबर के असर के बाद RSMSSB ने JE परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है. देखें नोटिस.. pic.twitter.com/CPxFOqY77X
— Careers16Plus (@career16plus) November 3, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को हमने एक खबर की थी, जिसमें छात्रों ने अपनी परेशानी बताई थी. छात्रों का कहना था, ''चुनाव के साथ परीक्षा का आयोजन किया जाना ना केवल अभ्यर्थियों को अपने मताधिकार से वंचित रखना होगा और कुछ अभ्यर्थियों के परिजनों की चुनाव में ड्यूटी भी लगनी है अतः 6-12-2020 को इस कोरोना काल में संभागीय एवं राजधानी के मुख्यालयों पर 5-12-2020 के चुनावों के बाद अकेले पहुंचना संभव नहीं हो पाएगा.''
नीचे दिए गए लिंक से आप सोमवार को छपी खबर पढ़ सकते हैं..
RSMSSB JE: राजस्थान में चुनाव के दिन परीक्षा, छात्र बोले- हमें मताधिकार से वंचित न करें..
Leave Your Comment