×

स्थगित हुई 10 जनवरी से होने वाली RSMSSB राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा

Career16PlusDesk

जयपुर 30 Dec, 2020 05:44 pm

RSMSSB Rajasthan Patwari Exam 2020: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 10 जनवरी से शुरू होने जा रही पटवारी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है. राजस्थान में लगभग 14 लाख परीक्षार्थियों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जानी थी. ये भर्ती परीक्षा 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी 2021 को होने जा रही थी. परीक्षा की नई तारीख बाद में जारी की जाएगी. RSMSSB ने परीक्षा स्थगित करने के संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है.

RSMSSB ने मंगलवार को rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी नोटिस में कहा, 'बोर्ड की बैठक दिनांक 29 दिसंबर 2020 में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रशासनिक कारणों से उक्त परीक्षा स्थगित की जाती है. इस परीक्षा के आयोजन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी. नई सूचनाओं के लिए बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in नियमित रूप से चेक करते रहें.'

यह भी पढ़ें: RSMSSB JE: पेपर लीक के कारण रद्द हुई कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती परीक्षा

कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती परीक्षा हुई रद्द
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पेपर लीक के कारण कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है. बोर्ड ने इसके संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है. इस नोटिस में लिखा है, ''बोर्ड द्वारा निनांक - 06-12-2020 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक राजस्थान के संभाग मुख्यालयों (जयपुर, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा, एवं उदयपुर) में आयोजित कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (डिग्रीधारक) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा -2020 का प्रश्न पत्र लीक होने के कारण इस परीक्षा को रद्द किया जाता है. इस परीक्षा के आयोजन का नवीन कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा.''

  • \
Leave Your Comment