उत्तर प्रदेश में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों और रोजगार के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. प्रदेश के लगभग प्रत्येक जिले में सपा कार्यकर्ता जिलों की तहसील का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, किसानों ने भी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. लखनऊ के गोमतीनगर स्थित सदर तहसील कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी तादात में पहुंचे और तहसील कार्यालय का घेराव किया. कार्यकर्ता बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर भ्रष्टाचार की तख्तियां लेकर जुलुस की शक्ल में पहुंचे और घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की अगवाई सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा और प्रवक्ता अनुराग भदौरिया कर रहे थे.
समाजवादी पार्टी का कहना है कि सरकार युवाओं से पूरे किये गए रोजगार के वादों को पूरा नहीं कर सकी है. साथ ही किसानों के साथ भी सरकार अन्याय कर रही है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में तहसील का घेराव कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं, प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने तमाम नेताओं को नजरबन्द किया हुआ है.
UP में सोमवार को किसानों के मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. #farmersbill pic.twitter.com/iuQq7lKDl9
— The Last Breaking (@thelastbreaking) September 21, 2020
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड जा रहे हैं तो जान लें नई गाइडलान, पर्यटकों के लिए राज्य सरकार ने बनाए ये नियम
कई जिलो में हुआ प्रदर्शन
बहराइच में समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे जहां पुलिस ने एक दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, वहीं मेरठ में भी सपाइयों ने तहसील पर प्रदर्शन करने के बाद ज्ञापन दिया. शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, बाराबंकी सहित तमाम जिलों में समाजवादियों ने प्रदर्शन किया. हालांकि सभी तहसीलों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतेजाम करते हुए पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.
किसानों ने भी किया घेराव
लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. सैकड़ो की संख्या में बीकेयू किसान जिलाधिकारी दफ्तर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही. एक देश एक बाजार के रूप में कृषि सुधार की दिशा में लागू किये गए अध्यादेश का किसानों ने विरोध किया. किसानों का आरोप है कि सरकार कृषि क्षेत्र में कम्पनी राज स्थापित कर रही है, सरकार को इस अध्यादेश को वापस लेना चाहिए.
Leave Your Comment