एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को सोमवार को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल हो गए हैं. ठीक 15 साल पहले यानी 9 नवंबर 2007 को ही सोनम ने फिल्म 'सावरिया' (Saawariya) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आपको बता दें कि इस फिल्म में उन्हें संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने लॉन्च किया था. खास बात यह है कि इससे पहले सोनम बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भंसाली के साथ काम कर चुकीं थीं.
फिल्म 'जोया अख्तर' के प्रमोशन के दौरान भी सोनम ने खुलासा किया था कि किस तरह उन्होंने अपनी मां सुनीता को बताया था कि वो कॉलेज नहीं जाना चाहती हैं, बल्कि भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं. लेकिन सुनीता ने साफ मना कर दिया था.
सोनम ने इसके बाद अपने पिता अनिल कपूर को समझाने की कोशिश की, जो यह भूल गए थे कि फिल्म '1942: ए लव स्टोरी' में संजय निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के असिस्टेंट थे. हालांकि सोनम ने यह कहकर अनिल कपूर को मनाया था कि रणबीर कपूर भी उनके साथ असिस्ट कर रहे हैं.
View this post on InstagramA post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
जब सोनम पहली बार भंसाली से मिली थीं तो उन्हें पता नहीं था कि वह अनिल कपूर की बेटी हैं. ईटीसी बॉलीवुड से बात करते हुए सोनम ने कहा, "जब मैं पहले दिन उनके ऑफिस में उनसे मिलने गई तो मैं टेबल के ऊपर बैठी हुई थी. वह चर्च से आए ही थे और उन्होंने मुझे देखते ही कहा, "क्या तुम एक्टिंग के लिए आई हो?" "क्या तुम ऑशिशन के लिए आई हो?" मैंने कहा, "नहीं सर, मैं असिस्टेंट बनने के लिए आईं हूं." उन्होंने कहा, "लेकिन तुम्हें एक्टिंग करनी चाहिए." मैंने कहा, "ओके."
बाद में जब संजय को सोनम के बारे में पता चला तो वह बहुत गुस्सा हो गए थे. सोनम के मुताबिक, "जब उन्हें पता चला कि मेरे पापा कौन हैं तो वह बहुत अपसेट हो गए. वह मुझसे कहने लगे कि क्या तुम्हें परमिनशन मिली है?" मैं तब 17 साल की थी और बहुत झूठ-वूठ बोल कर वहां पहुंची थी. लेकिन वह सब मुझे अपनी मेहनत से मिला."
View this post on InstagramA post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
आपको बता दें कि सोनम ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'सावरिया' से डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई, लेकिन सोनम के करियर ने उड़ान भर ली. उसके बाद उन्होंने 'प्रेम रतन धन पायो', 'नीरजा', 'वीरे दी वेडिंग' और 'पैड मैन' समेत कई हिट फिल्मों में काम किया.
Leave Your Comment