नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्योरो यानी कि एनसीबी (NCB) ने कुछ दिन पहले रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. इस जांच में जब से ड्रग्स का मामला सामने आया तब से NCB पूरी तरह हरकत में आ गई है. कुछ जगहों पर छापेमारी भी की गई. रिया और उसके भाई शोविक को पिछले सप्ताह सुशांत के दो करीबी सहयोगियों के साथ हिरासत में लिया गया था. इसके बाद खबर आई कि पूछताछ के दौरान NCBको बॉलीवुड के कुछ बड़े कलाकारों के नाम मिले हैं. उन नामों की सूची से तीन नामों का खुलासा कर दिया गया था जिसमें सारा अली खान और रकुलप्रीत शामिल थे. एक अखबार ने पहले बताया था कि रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान ड्रग उपभोक्ताओं के रूप में सारा अली खान, रकुल और फैशन डिजाइनर सिमोन खंभात का नाम लिया था. रिपोर्ट में दावा किया गया कि NCB ने 25 बॉलीवुड नामों की एक सूची तैयार की थी, जिन्हें आगे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
लेकिन अब खबर है कि रिया ने इन तीन अभिनेत्रियों के नाम नहीं लिए हैं. फ्री प्रेस जनरल ने NCB के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा के हवाले से कहा कि अब तक बॉलीवुड से ज़ड़े किसी भी शख्स को बुलाने के लिए सूचीबद्ध नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, “हमने कोई बॉलीवुड सूची तैयार नहीं की है. पहले तैयार की गई सूची ड्रग पैडलर और तस्करों की थी.'
इस खुलासे के बाद ऑनलाइन #SorrySara और #SorryRakul ट्रेंड कर रहा है. अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी ने भी सारा और रकुल के लिए सॉरी लिखा. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह के बारे में एक पोस्ट साझा की और लिखा, "#SorryRakul, #SorrySara".
वहीं बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम ने शनिवार को मुंबई और गोवा में कई स्थानों पर छापे मारे थे, मामले में इसकी जांच के तहत छह और लोगों को गिरफ्तार किया गया था. बांद्रा निवासी करम जीत सिंह आनंद उर्फ केजे को दक्षिण मुंबई में एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के लिए लाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.
NCB अधिकारियों ने ड्वेन एंथोनी फर्नांडीस और दादर के दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया और पवई में छापेमारी के बाद अंकुश अरेंजा की भी गिरफ्तारी हुई. एनसीबी के अनुसार, आनंद कान्ट्रैक्ट लेता था और गिरफ्तार आरोपी अनुज केशवानी को ड्रग्स की सप्लाई करता था. अनुज ही रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती तक ड्रग्स पहुंचाता था.
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती का एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें दिवंगत सुशांत के निवास पर मौजूद सभी लोग सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहे हैं जो 'सामान्य' नहीं लग रहे. जब कोई सिगरेट के बारे में पूछता है, तो सुशांत भी कैमरे में देखते है और कहते है कि यह 'वीएफएक्स' है, जबकि रिया कहती है कि 'यह हर्बल है.'
VIDEO देखें:
Leave Your Comment