Bihar Police Constable Recruitment: बिहार चुनाव के नतीजे (Bihar Elections Results 2020) आ चुके हैं और नई सरकार के गठन से पहले ही राज्य में 8 हजार से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) निकाली गई है. बिहार पुलिस विभाग में हजारों पदों पर वैकेंसी निकली है. केंद्रीय चयन पर्षद ने बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती कुल 8,415 पदों पर होनी है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर 2020 से शुरू होगी. आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2020 है.
पद का नाम
कॉन्स्टेबल
कुल पदों की संख्या
8,415
योग्यता
इन पदों पर 12वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
सैलरी
21,700-69,100 रुपये
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास होंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा. इन दोनों ही चरणों को पास करने के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.
यह भी पढ़ें: क्या बिहार चुनाव में BJP का 'रोजगार' तेजस्वी की 'नौकरियों' पर भारी पड़ा?
ऐसे कर पाएंगे आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू होगी.
Leave Your Comment