बिहार पुलिस ने हजारों पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों पर भर्तियां करने वाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2020 है. पुलिस सब इंस्पेक्टर के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर भर्तियां की जाएगी. कुल मिलाकर 2213 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए apply-bpssc.com पर जाना होगा. इस वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
ये है वैकेंसी डिटेल
पद का नाम और संख्या
सब इंस्पेक्टर - 1998
सार्जेंट - 215
कुल पदों की संख्या
2213 पद
योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
इतनी होगी सैलरी
इन पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल लेवल-6 के अनुसार 35,400 रुपये प्रति माह से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक होगा.
आवेदन फीस
सामान्य श्रेणी- 700 रुपये
एससी, एसटी व अन्य वर्गों के उम्मीदवारों के लिए- 400 रुपये
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ मिलेगा.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 2 चरण, प्री और मेन होंगे.
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.
Leave Your Comment