IBPS Clerk Notification 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा निकाले गए क्लर्क के 1558 पदों पर आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है. जिन इच्छुक लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द ibps की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में खाली पड़े क्लर्क के पदों के लिए की जाएगी. भर्ती के लिए प्री और मेन परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा दिसंबर माह की 4, 12, 13 तारीख को होगी. वहीं, मेन परीक्षा 24 जनवरी, 2021 को होगी. प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 1 अप्रैल 2021 को जारी की जाएगी. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम
क्लर्क
कुल पदों की संख्या
1557 पद
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. यानी उम्मीदवार का जन्म 02.09.1992 से पहले और 01.09.2000 के बाद नहीं होना चाहिए. एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी.
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना जरूरी है. उम्मीदवार जिस स्टेट के लिए आवेदन कर रहा है, उसे वहां की स्थानीय भाषा लिखनी व बोलनी आनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशन/लेंग्वेज में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री हो या 10वीं/कॉलेज/इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर/आईटी विषय पढ़ा हो.
ऐसे होगा चयन
क्लर्क के पदों पर चयन के लिए प्री और मेन एग्जाम होगा. प्री एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट मेन एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनेगी.
यह भी पढ़ें: BSUSC Assistant Professor Recruitment: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली हजारों वैकेंसी, जानिए डिटेल
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 23 सितंबर 2020
ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तारीख- 23 सितंबर 2020
प्री एग्जाम ट्रेनिंग के कॉल लेटर- 17 नवंबर 2020 से डाउनलोड कर सकेंगे
प्री एग्जाम ट्रेनिंग- 23 नवंबर से 28 नवंबर
प्रीलिम्स एग्जाम के कॉल लेटर- 18 नवंबर 2020 से डाउनलोड कर सकेंगे
ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम- 5, 12 व 13 दिसंबर 2020
प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट- 31 दिसंबर 2020
ऑनलाइन मेन एग्जाम के कॉल लेटर- 12 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे
ऑनलाइन मेन एग्जाम- 24 जनवरी 2021
प्रोविजनल अलॉटमेंट- 1 अप्रैल 2021
आवेदन फीस
अन्य सभी वर्गों के लिए - 850 रुपये
SC/ST/PWBD/EXSM वर्ग के लिए - 175 रुपये
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Apply Online
Leave Your Comment