×

ONGC में कई पदों पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, सैलरी 1 लाख रुपये तक

Career16PlusDesk

19 Aug, 2020 09:51 pm

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ओएनजीसी असम के अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर (डॉक्टर्स) - इमरजेंसी/जनरल ड्यूटी एंड स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्तियां करने वाला है. इन पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर 2020 है. इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स ongcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि भर्ती कुल 23 पदों पर की जाएगी, जिसमें मेडिकल ऑफिसर इमरजेंसी ड्यूटी (EMO), मेडिकल ऑफिसर जनरल ड्यूटी (GDMO) एवं स्पेशलिस्ट के पद शामिल हैं. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.

पद का नाम
ऑफिसर इमरजेंसी ड्यूटी (EMO), मेडिकल ऑफिसर जनरल ड्यूटी (GDMO) और स्पेशलिस्ट

कुल पदों की संख्या
23 पद

योग्यता
अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. EMO, GDMO और फील्ड ड्यूटी के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास MBBS की डिग्री अनिवार्य है. वहीं स्पेशलिस्ट पदों के लिए MD/MS की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा होमियोपैथी CMO पद के लिए BHMS की डिग्री होनी चाहिए.

इस आधार पर होगा चयन
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों की योग्यता देखी जाएगी, साथ ही उनका इंटरव्यू होगा. ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं..
Apply Online Link

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.

Leave Your Comment