×

Sarkari Naukri: दिल्ली पुलिस में हजारों वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Career16PlusDesk

11 Aug, 2020 04:39 pm

पुलिस विभाग में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने हजारों पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 5846 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 सितंबर 2020 तक चलेगी, यानी कि इच्छुक लोग इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। ध्यान रहे कि यह भर्ती सिर्फ 12वीं पास लोगों के लिए है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें।

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन की अंतिम तारीख - 7 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन फीस जमा कराने की अंतिम तारीख - 9 सितंबर 2020
ऑफलाइन चालान से आवेदन फीस जमा कराने की अंतिम तारीख -14 सितंबर 2020
कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) की तारीख - 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 तक

योग्यता
इन पदों पर 12वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए।

आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी, पुरुष - 100 रुपए 
महिला उम्मीदवारों और एससी-एसटी व एक्स सर्विसमैन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

बता दें कि उम्मीदवार भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टर कार्ड आदि के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक चालान से ऑफलाइन मोड से भी आवेदन किया जा सकता है।

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

  • \
Leave Your Comment