×

Sarkari Naukri: बिहार में जल्‍द भरे जाएंगे 6338 चिकित्सकों के रिक्त पद

TLB Desk

पटना 27 Feb, 2021 07:00 pm

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में 1322 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 6338 चिकित्सकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बिहार में 331 स्वास्थ्य उपकेंद्र, 893 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 98 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुल 1322 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर विकसित किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि इन सेंटरों पर 12 प्रकार की बीमारियों की सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं. इनमें से प्रथम सात प्रकार की सेवाएं अभी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध हैं. शेष पांच प्रकार की सेवाएं भी चरणबद्ध तरीके से इन केंद्रों पर उपलब्ध करा दी जाएंगी.

उन्होंने कहा कि फिलहाल विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी के 3706 और सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 2632 यानी कुल 6338 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जा चुकी है. नामों की अनुशंसा आते ही उन्हें पदस्थापित कर दिया जाएगा.

  • \
Leave Your Comment