×

BSUSC Assistant Professor Recruitment: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली हजारों वैकेंसी, जानिए डिटेल

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 22 Sep, 2020 06:25 pm

Sarkari Naukri 2020: बिहार में चुनाव से पहले सरकार ने हजारों पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने 4,638 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इसके संबंध में बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट ने ट्वीट किया है. बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर लिखा, ''बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा, बिहार के 13 विश्वविद्यालयों में, 52 अलग-अलग विषयों के लिए, 4638 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है.पंजीकरण की प्रक्रिया 23.09.2020 से शुरू, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2.11.2020, शाम 5 बजे तक.''

भर्ती 4,638 रिक्त पदों पर होनी है, जिनमें सबसे अधिक 424 पद मनोविज्ञान विषय के, 368 पद अर्थशास्त्र विषय के, 316 पद इतिहास विषय के, 292 पद हिंदी विषय के, 280 पद राजनीत विज्ञान के, 253 अंग्रेजी विषय के और 142 पद भूगोल विषय के शामिल हैं. शेष 45 विषयों में रिक्तियों की संख्या आगामी विज्ञापन के अनुसार होगी.

BSUSC Assistant Professor Recruitment 2020: यहां जानिए भर्ती से जुड़ी हर डिटेल

पद का नाम
असिस्टेंट प्रोफेसर

विषय के हिसाब से पदों की संख्या

मनोविज्ञान विषय- 424

अर्थशास्त्र- 368

इतिहास- 316

हिंदी- 292

राजनीत विज्ञान- 280

अंग्रेजी- 253

भूगोल- 142

अन्य 45 विषयों के लिए आगामी विज्ञापन के अनुसार

यह भी पढ़ें: RRB NTPC 2019: जारी हुआ एप्लीकेशन स्टेटस, यहां एक क्लिक में करें चेक

कुल पदों की संख्या
4638 पद

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा आगामी भर्ती विज्ञापन के अनुसार होगी.

ऐसे होगा चयन
सहायक प्राध्यापक भर्ती 2020 में उम्मीदवारों का चयन अकादमिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BSUSC सहायक प्राध्यापक भर्ती 2020 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bsusc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

महत्वपूर्ण तारीखें
पंजीकरण शुरू होने की तारीख- 23.09.2020 
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 2.11.2020, शाम 5 बजे तक.

Leave Your Comment