×

Sarkari Naukri 2020: इंडिया पोस्ट में बंपर वैकेंसी, 10वीं, 12वीं के लिए शानदार मौका..

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 30 Sep, 2020 08:03 pm

सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे लोगों के लिए इंडिया पोस्ट (India Post) ने पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ये भर्तियां महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में की जाएगी. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी. वहीं, रजिस्ट्रेशन यानी आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर 2020 है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें.

पद का नाम
पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ

कुल पदों की संख्या
1029

योग्यता
पोस्टमैन और मेल गार्ड के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं पास योग्यता निर्धारित की गई है. 

उम्र सीमा
पोस्टमैन और मेल गार्ड के पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए. वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद के लिए अधिकतम उम्र 25 साल निर्धारित की गई है.  

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट, एक लोकल भाषा का टेस्ट और डाटा एंट्री स्किल टेस्ट के जरिए होगा. 

यह भी पढ़ें: UPSC Civil Services 2020: तय समय पर होगी सिविल सेवा परीक्षा, SC ने खारिज की याचिका

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

Leave Your Comment