SBI Circle Based Officer Exam: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सर्कल आधारित अधिकारियों के चयन के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. हालांकि एसबीआई ने इस पद के लिए किसी भी लिखित परीक्षा का उल्लेख नहीं किया था, लेकिन परीक्षा के नोफिकेशन में यह लिखा था कि एसबीआई लिखित परीक्षा आयोजित करने का अधिकार रखता है. बैंक द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जारी जानकारी के मुताबिक अधिकारी के पदों के लिए लिखित परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवारों को अब परीक्षा केंद्रों के तीन ऑप्शंस दर्ज करने होंगे, जहां से वे परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं. एग्जाम सिटी सेलेक्ट करने का लिंक वेबसाइट ibps.in और sbi.co.in पर लाइव है. ऑप्शन दर्ज करने की लास्ट डेट 16 नवंबर है.
आपको बता दें कि लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. नियमानुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या रिक्तियों की संख्या से तीन गुना होगी. चयन स्टेट वाइज और कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए मैक्सिमम मार्क्स 100 नंबर निर्धारित होंगे. अंतिम चयन के लिए उम्मीदवार को इंटरव्यू में मिनिमम मार्क्स लाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: सरकार बनने से पहले बिहार में 8 हजार से अधिक पदों पर निकली सरकारी नौकरी
इस भर्ती परीक्षा के जरिए 3,850 उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी. चयनित होने पर उम्मीदवारों को सर्कल-बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पदों पर भर्ती किया जाएगा.
Leave Your Comment