×

क्या टल सकती है NEET 2020 परीक्षा?, आज नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई..

Archit Gupta

नई दिल्ली 09 Sep, 2020 01:10 pm

सुप्रीम कोर्ट (SC) आज नीट 2020 परीक्षा (NEET 2020 Exam) को स्थगित करने की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई करेगा. न्यायमूर्ति अशोक भूषण के नेतृत्व वाली पीठ याचिका पर सुनवाई करेगी. एडवोकेट अलख आलोक श्रीवास्तव ने मंगलवार रात ट्वीट कर लिखा,'' NEET के दोस्तों, आज शाम को मैंने सम्मानित सीनियर एडवोकेट के साथ विस्तृत चर्चा की, जो कल हमारे NEET केस में हमारे लिए पेश होंगे. हम NEET परीक्षा को स्थगित, अधिक परीक्षा केंद्रों और परीक्षा को 5-6 शिफ्ट में कराने की मांग कर रहे हैं. हम दोनों निशुल्क काम कर रहे हैं. हम अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेंगे. आप पढ़ाई करते रहिए.

बता दें कि 17 अगस्त को जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने NEET UG 2020 और JEE Mains 2020 परीक्षा को स्थगित करने की मांग को खारिज कर दिया था. जिसके बाद गैर-बीजेपी शासित 6 राज्यों के मंत्रियों ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी. लेकिन कोर्ट ने 5 अगस्त को इन याचिकाओं को खारिज कर दिया था. ये पुनर्विचार याचिका पश्चिम बंगाल के मोलॉय घटक, झारखंड के रामेश्वर उरांव, छत्तीसगढ़ के अमरजीत भगत, पंजाब के बलबीर सिद्धू, महाराष्ट्र के उदय सामंत और राजस्थान के रघु शर्मा ने दायर की थी.

6 सितंबर को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2020) के समापन के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब 13 सितंबर को आयोजित होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET आयोजित करने के लिए तैयार है, जिसके लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए, NTA ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए केंद्रों की संख्या 2,546 से बढ़ाकर 3,843 कर दी है, जबकि प्रति कक्ष उम्मीदवारों की संख्या पहले 24 से घटाकर 12 कर दी गई है.

Leave Your Comment