×

यूपी में 21 सितंबर से नहीं खोले जाएंगे स्‍कूल-कॉलेज, सीएम योगी ने दिए निर्देश  

Fauzia

लखनऊ 21 Sep, 2020 01:15 am

यूपी में योगी सरकार ने एक बार फिर से ऐलान कर दिया है कि राज्य में कहीं भी सोमवार से कोई भी स्कूल-कॉलेज नहीं खोला जाएगा. यूपी सरकार का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी राज्य में स्कूल एवं कॉलेज नहीं खोले जा रहे हैं.

केंद्र सरकार ने अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन्स जारी करते हुए राज्य सरकारों को कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों-कॉलेजों को खोलने की अनुमति दे दी थी. लेकिन यूपी में कोरोना के हालात को देखते हुए फिलहाल ऐसा करने से रोक लगा दी गई है.

आपको बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्कूलों में बच्चों की सेहत को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ट्विटर हैंडल पर इन गाइडलाइंस को साझा किया था.

अनलॉक 4 की गाइडलाइंस में 10वीं और 12वीं के छात्रों के स्कूल खोलने की अनुमति दी गई थी. कहा गया था कि 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 21 सितंबर से खोल दिए जाएंगे. लेकिन उसमें पैरेंट्स की अनुमति होना अनिवार्य थी. बच्चों के माता-पिता जब लिखकर देंगे तभी बच्चा स्कूल में एंट्री दी जा सकेगी.

केंद्र सरकार ने शिक्षा निदेशालय से एक फॉर्म के जरिए इस मामले में बच्चों के माता-पिता की राय जानने की सलाह दी थी. गूगल फॉर्म में ज्यादातर अभिवावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया है. 

सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बहुत से राज्यों ने स्कूल अभी नहीं खोलने का ही निर्णय लिया है. बिहार ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि छठ पूजा के बाद स्कूल खोने पर विचार किया जाएगा. वहीं झारखंड में 30 सितंबर के बाद स्कूल खोले जाने का निर्देश दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में तो रायपुर समेत 6 जिलों में अभी लॉकडाउन ही लगा हुआ है. राजस्थान में कुछ स्कूल अभी खुल रहे हैं लेकिन कई जगह पर अभी पूरी तरह सभी स्कूल बंद हैं. केरल में अक्टूबर के बाद स्कूल खोले जाने पर विचार किया जाएगा. तो दिल्ली में भी 5 अक्टूबर के बाद स्कूल खोले जाने की बात कही जा रही है.

Leave Your Comment