×

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ UP में खुले स्कूल, तस्वीरों में देखिए कैसा रहा पहला दिन..

Abhishek Rastogi

लखनऊ 19 Oct, 2020 02:08 pm

Schools Reopened In UP: उत्तर प्रदेश (UP) में करीब 7 महीने बाद स्कूल खोले गए हैं. सरकार की अनुमति के बाद कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए दो पालियों में स्कूल खोले गए हैं. साथ ही स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का ख़ास ख्याल रखा जा रहा है. लखनऊ में सोमवार को कक्षा 9 से 12 तक के बच्चो के लिए स्कूल खोले गए. स्कूलों में खासतौर पर कोरोना से बचने के लिए प्रोटोकॉल तय किये गए हैं. लखनऊ में तमाम स्कूलों में साफ़ सफाई पहले ही कराई गई थी, स्कूल पहले ही सैनिटाइज किये गए थे. 

दो पालियों में खोले जा रहे स्कूल 
लखनऊ में दो पालियों में स्कूल खोले जा रहे हैं. पहली पाली सुबह 8:50 से 11:50 तक है. वहीं, दूसरी पाली 12:20 से 3:20 तक है. कक्षा में केवल 50 प्रतिशत बच्चो को ही बैठने की अनुमति दी गई गई. इसके साथ ही बच्चों को खाना घर से लाने को कहा गया है. स्कूलों में कैंटीन बंद रहेगी. साथ ही क्लास में दूरी बनाकर बैठने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: School Reopening: UP समेत इन राज्यों में आज से खुल रहे स्कूल, जानें जरूरी नियम..

CMS स्कूल में नजर आए छात्र 
स्कूल खुलने की परमिशन के बाद लखनऊ में सोमवार सुबह सिटी मोंटेसरी स्कूल के बाहर तमाम छात्र नजर आये. सीएमएस में कोविड 19 हेल्प डेस्क बनाई गई थी.

सीएमएस के जन संपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. 50 प्रतिशत छात्रों को क्लास रूम में बैठाया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

Leave Your Comment