School Reopening News: कोरोना का कहर जारी है, लेकिन इसी बीच देश के कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज खुलने शुरू हो गए हैं. बिहार, महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक व कई अन्य राज्यों ने स्कूल खुलने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बिहार में कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल 4 जनवरी से फिर खुलेंगे. झारखंड सरकार ने गुरुवार को 21 दिसंबर से 10 और 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए अपनी मंजूरी दे दी. आइये डिटेल में जानते हैं कि जनवरी में किन किन राज्यों में स्कूल खुलने वाले हैं.
बिहार में 4 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
बिहार में कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल 4 जनवरी से फिर खुलेंगे, राज्य शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है. अधिसूचना के अनुसार, राज्य शिक्षा विभाग हर छात्रों को मुफ्त मास्क वितरित करेगा और स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों के साथ महामारी और आपदा प्रबंधन कानून से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन करें. पहले 9वीं से 12 वीं कक्षा खोली जायेंगी और कॉलेज के फाइनल ईयर तक खुलेंगे. बच्चों को आधे आधे में बांट कर बुलाया जाएगा, जिससे सोशल डिस्टेंसिग मेंटेंन किया जा सके. स्कूल की जवाबदेही होगी की सोशल डिस्टेंस मेंटेन करायें और मास्क अनिवार्य किए जाएं. सरकारी विद्यालय में 2 मास्क हर स्टूडेंट को शिक्षा विभाग उपलब्ध करायेगा.
महाराष्ट्र में 4 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
महाराष्ट्र सरकार भी फिर से स्कूल खोले जाने की तैयारी कर रही है. महाराष्ट्र के नासिक शहर में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 4 जनवरी से खोले जाएंगे. वहीं, महाराष्ट्र के ज्यादातर शहरों में स्कूल खोले जाने का एलान कर दिया गया है. महाराष्ट्र की नई गाइडलाइन के अनुसार स्कूल खुलने के बाद शिक्षकों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. स्कूल में आए सभी बच्चे मास्क पहन कर ही कक्षा में बैठ सकेंगे.
कर्नाटक में 1 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
कर्नाटक में लगभग नौ महीने तक स्कूल बंद रहने के बाद कक्षा 6 से 12वीं तक के लिए फिर से स्कूल खोले जाएंगे. इसकी पुष्टि राज्य के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने की है. कुमार ने कहा है कि कक्षा 6 से 9वीं तक के छात्रों को अपने माता-पिता से लिखित सहमति पत्र लाना होगा, जबकि 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 1 जनवरी से नियमित कक्षाएं होंगी.
यह भी पढ़ें: छात्र के एडमिशन कैंसल करने पर पूरी फीस रिफंड करें कॉलेज : UGC
झारखंड में खुल गए स्कूल
झारखंड सरकार ने गुरुवार को 21 दिसंबर से 10 और 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए अपनी मंजूरी दे दी. इसके अलावा मेडिकल और डेंटल कॉलेजों, और नर्सिंग संस्थानों में कक्षाएं फिर से शुरू करने की भी मंजूरी दी गई है. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह द्वारा जारी किए गए COVID-19 दिशानिर्देशों के अनुसार स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, जुलूस, खेल प्रतियोगिताएं, कोचिंग और अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.
कक्षा 10 और 12 के छात्र अपने माता-पिता की अनुमति के बाद स्कूल जा सकेंगे. साथ ही, ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी. आदेश के अनुसार 21 दिसंबर से मेडिकल और डेंटल कॉलेजों और नर्सिंग स्कूलों में कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी.
Leave Your Comment