School Reopening News: सोमवार यानी आज से देश के कई हिस्सों में स्कूल और कॉलेज खुल गए. बिहार में आज से स्कूल और कॉलेजों को खोल दिया गया. बिहार में 10वीं और 12वीं के छात्रों के स्कूल खोल दिए गए हैं. कुछ दिनों पहले ही राज्य सरकार ने स्कूलों को 4 जनवरी से खोले जाने की घोषणा की थी. राज्य शिक्षा मंत्रालय द्वारा अधिसूचना के अनुसार, राज्य शिक्षा विभाग हर छात्रों को मुफ्त मास्क वितरित करेगा और स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों के साथ महामारी और आपदा प्रबंधन कानून से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन करें. छात्रों को स्कूल आने के लिए अभिभावक से लिखित परमीशन लेनी होगी.
पुणे में स्कूल COVID-19 प्रतिबंधों के साथ कक्षा 9 से 12 के लिए आज फिर से खुल गए. सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा और स्कूल और कॉलेज परिसर के भीतर इसकी नकारात्मक रिपोर्ट 1 दिन में देनी होगी. पुणे के ग्रामीण हिस्सों में, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार 23 नवंबर से फिर से खोल दिया गया था.
नागपुर में आज से स्कूल खुल गए. राजस्थान सरकार ने भी सोमवार को कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए. वहीं. पुडुचेरी में भी आज से स्कूल खुल गए. यहां कोविड-19 महामारी के कारण पूरे नौ महीने बंद रहने के बाद सोमवार को निजी तौर पर प्रबंधित संस्थानों सहित सभी स्कूलों को फिर से खोला गया. स्कूल शिक्षा निदेशालय के मुताबिक पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आधे दिन का सत्र चलेगा. सुरक्षा मानदंडों का कड़ाई से पालन करने के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
आपको बता दें कि नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को 3 राज्यों में स्कूल खोले गए. केरल, कर्नाटक और असम में 1 जनवरी 2021 से स्कूल खोल दिए गए. इन राज्यों में स्कूलों को कोविड-19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखकर खोला गया है. दिशानिर्देशों के मुताबिक स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी छात्र मास्क पहने, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग हो और छात्र स्कूल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कई छात्र अपने माता-पिता से सहमति पत्र लेकर स्कूल पहुंचे तो कुछ ने घर से ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी क्योंकि उनके अभिभावक COVID-19 के नए स्ट्रेन को लेकर चिंतित हैं.
यह भी पढ़ें: फर्जी है वायरल हो रही CBSE Board की डेटशीट, PIB ने किया सावधान..
आपको बता दें कि देश भर के स्कूलों और विश्वविद्यालयों को मार्च के मध्य में कोरोना वायरस से एहतियाती उपाय के तौर पर लागू किए गए लॉकडाउन के चलते बंद कर दिया गया था.
Leave Your Comment