कोरोना महामारी और इसके नए स्ट्रेन के खतरे के बीच मुंबई नागरिक निकाय ने घोषणा की है कि शहर में स्कूल और कॉलेज 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. बीएमसी द्वारा इसके संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है. BMC ने इससे पहले 31 दिसंबर तक स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का निर्णय लिया था. नए सर्कुलर में बीएमसी ने कहा है कि उसने दूसरे देशों में कोविड -19 की दूसरी लहर के कारण सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है. सर्कुलर में आगे कहा गया है कि मुंबई में कोविड -19 की स्थिति कठिन है.
इससे पहले कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा सरकार ने राज्य में 1 जनवरी से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था. कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने कहा था कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए कक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी.
इसके अलावा बिहार में कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल 4 जनवरी से फिर खुलेंगे. राज्य शिक्षा मंत्रालय द्वारा अधिसूचना के अनुसार, राज्य शिक्षा विभाग हर छात्रों को मुफ्त मास्क वितरित करेगा और स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों के साथ महामारी और आपदा प्रबंधन कानून से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन करें.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए अगले साल से NTA कराएगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
वहीं, असम सरकार ने एक जनवरी से सरकारी स्कूलों के खुलने की घोषणा की है और राजस्थान सरकार चार जनवरी से कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी में है.
Leave Your Comment