×

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- कोरोना के कारण फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल

Archit Gupta

नई दिल्ली 25 Oct, 2020 11:50 am

Delhi School Opening: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस को बताया कि देश की राजधानी में स्कूलों को फिलहाल नहीं खोला जाएगा. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इससे पहले उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की थी कि दिल्ली में स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे और सभी संबंधित स्‍टेकहोल्‍डर्स से सलाह लेने के बाद स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया जाएगा.

इससे पहले केंद्र सरकार ने स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को स्वैच्छिक आधार पर 21 सितंबर से स्कूल में बुलाने की अनुमति दी थी. हालांकि, दिल्ली सरकार ने स्कूलों को न खोलने का निर्णय लिया था. 

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाए जाने के बाद देश भर के विश्वविद्यालयों और स्कूलों को 16 मार्च से बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: JEE Main 2021: शिक्षा मंत्री ने कहा- अगले साल से और ज्यादा क्षेत्रीय भाषाओं में होगी जेईई मेन परीक्षा

यूपी में खुल चुके हैं स्कूल और कॉलेज
यूपी में स्कूल और कॉलेज खोले जा चुके हैं. राज्य में 19 अक्टूबर से स्कूलों को खोला गया. कक्षाएं सिर्फ 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए चल रही हैं. कक्षाएं शिफ्टों में आयोजित की जा रही हैं और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग और परिसर का सेनेटाइजेशन शामिल हैं, का स्कूलों द्वारा पालन किया जा रहा है. छात्रों को केवल उनके माता-पिता या अभिभावकों से लिखित अनुमति लेने के बाद कक्षाओं में जाने की अनुमति है. प्रत्येक कक्षा में 50 प्रतिशत छात्रों को एक दिन और शेष 50 प्रतिशत को अगले दिन बुलाया जा रहा है. 

Leave Your Comment