×

School Reopening: UP समेत इन राज्यों में आज से खुल रहे स्कूल, जानें जरूरी नियम..

Archit Gupta

नई दिल्ली 19 Oct, 2020 10:09 am

School Reopening: उत्तर प्रदेश, पंजाब और सिक्किम में 19 अक्टूबर यानी आज से स्कूल खुलने (School Reopening in UP, Punjab, Sikkim) जा रहे हैं. 6-7 महीनों बाद आज फिर से स्कूलों में परम्परागत तरीके से पढ़ाई शुरू हो रही है. Unlock 5.0 की गाइडलाइन के मुताबिक आज से 9वीं से 12वीं तक के छात्र स्कूल जा सकेंगे. छात्र यह ध्यान में रखें कि ऑफलाइनल क्लास के साथ पहले की तरह ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी. कोई भी स्कूल किसी भी छात्र पर स्कूल आने के लिए दबाव नहीं बना सकता. सभी स्कूलों को राज्य सरकारों द्वारा जारी COVID-19 सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है. 

उत्तर प्रदेश 
कंटेनमेंट जोन के बाहर आने वाले सभी स्कूल आज से खोले जा रहे हैं. कक्षाएं सिर्फ 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए चलेगी. कक्षाएं शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग और परिसर का सेनेटाइजेशन शामिल हैं, का स्कूलों द्वारा पालन किया जाएगा. सरकार ने कहा कि छात्रों को केवल उनके माता-पिता या अभिभावकों से लिखित अनुमति लेने के बाद कक्षाओं में जाने की अनुमति होगी. स्कूल शिफ्ट में चलेंगे और छात्रों के स्वास्थ्य पर उचित ध्यान दिया जाएगा. प्रत्येक कक्षा में 50 प्रतिशत छात्रों को एक दिन और शेष 50 प्रतिशत को अगले दिन बुलाया जाएगा.

पंजाब
पंजाब में 9वीं से 12वीं के छात्रों के दिन में तीन घंटे स्कूल खुलेंगे. ऑनलाइन कक्षाएं शिक्षण का पसंदीदा तरीका बनी रहेंगी और उसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. जिन स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जा रही है, उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 2 नवंबर से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए खुलेंगे स्कूल..

सिक्किम
सिक्किम में, सर्दियों की छुट्टियां इस साल पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी. यहां कक्षाएं सप्ताह में छह दिन आयोजित की जाएंगी, जिसमें शनिवार को आधे दिन ही क्लास लगेगी. राज्य सरकार एक नया शैक्षणिक कैलेंडर लेकर आई है. कैलेंडर के अनुसार, कक्षा 11 और 12 के छात्र 19 अक्टूबर से स्वैच्छिक आधार पर स्कूलों में जा सकेंगे, लेकिन उनमें से प्रत्येक को माता-पिता या अभिभावक से लिखित अनुमति लेनी होगी.

Leave Your Comment