×

Schools Reopens: इन 3 राज्यों में नए साल पर खुल गए स्कूल

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 02 Jan, 2021 10:51 am

नए साल के मौके पर देश के तीन राज्यों में स्कूल खुल गए हैं. केरल, कर्नाटक और असम में 1 जनवरी 2021 से स्कूल खोल दिए गए हैं. इन राज्यों में स्कूलों को कोविड-19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखकर खोला गया है. दिशानिर्देशों के मुताबिक स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी छात्र मास्क पहने, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग हो और छात्र स्कूल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. 

कई छात्र अपने माता-पिता से सहमति पत्र लेकर स्कूल पहुंचे तो कुछ ने घर से ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी क्योंकि उनके अभिभावक COVID-19 के नए स्ट्रेन को लेकर चिंतित हैं.

कर्नाटक और केरल में, कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूल नए साल के पहले दिन फिर से शुरू हुए, जबकि असम में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए. इन राज्यों में स्कूलों द्वारा स्टैंडर्ड क्लासरूम शेड्यूल का पालन किया गया था, जिसमें केंद्र की सिफारिश थी कि शैक्षणिक संस्थानों में केवल 50 प्रतिशत छात्रों को ही अनुमति दी जाए. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति भी अनिवार्य नहीं है और वे ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखने का विकल्प चुन सकते हैं.

इसके अलावा बिहार में कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल 4 जनवरी से फिर खुलेंगे. राज्य शिक्षा मंत्रालय द्वारा अधिसूचना के अनुसार, राज्य शिक्षा विभाग हर छात्रों को मुफ्त मास्क वितरित करेगा और स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों के साथ महामारी और आपदा प्रबंधन कानून से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन करें. वहीं, राजस्थान सरकार चार जनवरी से कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी में है. 

जहां कई राज्यों में स्कूल खुले और खुलने वाले हैं. वहीं, मुंबई में स्कूल और कॉलेज 15 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. बीएमसी द्वारा इसके संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है. BMC ने इससे पहले 31 दिसंबर तक स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का निर्णय लिया था. नए सर्कुलर में बीएमसी ने कहा है कि उसने दूसरे देशों में कोविड -19 की दूसरी लहर के कारण सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है. सर्कुलर में आगे कहा गया है कि मुंबई में कोविड -19 की स्थिति कठिन है.

यह भी पढ़ें: CBSE Exam Date 2021: जल्द जारी होगी सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट, 4 मई से है परीक्षा

आपको बता दें कि देश भर के स्कूलों और विश्वविद्यालयों को मार्च के मध्य में कोरोना वायरस से एहतियाती उपाय के तौर पर लागू किए गए लॉकडाउन के चलते बंद कर दिया गया था. 

  • \
Leave Your Comment