एक्टर-सिंगर शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने एक बार फिर अपनी दोस्त रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का समर्थन किया है. इस बार उन्होंने रिया का बचाव सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स गर्लुफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से किया है. दरअसल, अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर यह कहते हुए रिया पर लापरवाह और गैरजिम्मेदार होने का आरोप लगाया है कि उन्होंने सुशांत को डिप्रेशन में होने के बावजूद ड्रग्स लेने से रोका नहीं.
अंकिता के पोस्ट का जवाब देते हुए शिबानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर उन्हें पितृसत्ता की राजकुमारी बताया है. शिबानी के मुताबिक, "अंकिता लोखंडे ने बहुत ही अजीब खत लिखा है. ये पितृसत्ता की वो राजकुमारी है, जिसने सुशांत के साथ अपने रिश्ते के मुद्दों पर कभी बात नहीं की, वह साफ तौर पर दो सेकेंड की लोकप्रियता चाहती हैं और रिया को निशाना बनाए जाने पर फायदा उठा रही है. इस विच हंट में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है. अब उन्हें चुप हो जाना चाहिए. बहुत हो गया अंकिता! आपके दिल में जितनी नफरत है उतनी किसी और के मन में नहीं है."
आपको बता दें कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्योरो (NCB) ने रिया को तीन दिन की पूछताछ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था. उन पर ड्रग्स पेडलिंग का आरोप है. सुशांत के साथ छह सालों तक रिलेशनशिप में रह चुकीं अंकिता लोखंडे ने रिया की गिरफ्तारी को कर्मों का फल बताया था.
इंस्टाग्राम पर एक लेटर पोस्ट करते हुए अंकिता ने लिखा था, "क्या कोई ऐसा हो जो यह दावा करता है कि वह किसी को बहुत चाहता है और उसकी मेंटल कंडिशन को जानते हुए भी उसे ड्रग्स लेने की अनुमति देगा? क्या आप ऐसा करेंगे? मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा करेगा. तो इसे क्यों न लापरवाह और गैर-जिम्मेदाराना हरकत माना जाए? उनके (रिया) मुताबिक उन्होंने सुशांत के परिवार वालों को उनके इलाज के बारे में सब बताया था, लेकिन क्या उन्होंने कभी उनके परिवार वालों को ड्रग्स लेने की बात बताई. मुझे यकीन है नहीं बताई होगी क्योंकि शायद उन्हें भी ड्रग्स लेने में मजा आता होगा. और इसीलिए मुझे लगता है कि
यह कर्मों का ही फल है.
View this post on InstagramA post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
गौरतलब है कि शिबानी और रिया पिछले 12 सालों से दोस्त हैं. इससे पहले भी वह रिया के पक्ष में अपनी बात रख चुकी हैं.
VIDEO: कंगना ने दी महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती
Leave Your Comment